Driving License Check Karne Wala Apps (ड्राइविंग लाइसेंस चैक ऑनलाइन)

Driving License Check Karne Wala Apps अगर आपने भी Car, Moterbike के लिए Driving License निकाल ने का फॉर्म भरा है और आप भी अपने DL Status को जानना या फिर Lerning License Download करना चाहते है तो आज हम आपको इस पोस्ट में Driving License Kaise Check Kare उसी के बारे में बताने वाले है.

आपके पास वाहन है तो आपको पता ही होगा कि ड्राइविंग लाइसेंस हमारे लिए कितना जरूरी है कई जगह पर तो ये आपके Identity के लिए काम आता है आप पूरे इंडिया में कही भी Driving कर सकते है.

अगर आप के पास ड्राइविंग लाइसेंस है पर आप घर भूल गए है तो आपको चालान भी कट सकता है पर उसी समय आपके पास Online Driving License होता है तो आप इस सबसे बच सकते है यहाँ पर आपके काम आ सकती है Driving License Check Karne Wala Apps और Website

Driving License Check कैसे करें ?

भारत सरकार ने Driving License के लिए अपने नियमो में बदलाव किया है और उसके मुताबिक अब कोई भी आदमी अपना ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चैक कर सकता है.
उसके लिए आपको बार अपना License Number या फिर आप लर्निंग लाइसेंस चैक करना चाहते है तो Application Number की जरूरत पड़ेगी Driving License Details के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा 

Driving License Check Kare Website Se

Driving License Check Karne Wala Apps

Step 1 Open Website

Driving License Check Karne Wala Apps

सबसे पहले आपको Ministry Of Road Transport & Highway की Website पर जाना होगा Parivahan.gov.in आप यहाँ से जा सकते है ( पहले स्टेप समझे बाद में आप जा कर देखें )

Step 2 Click Online Services

अब Online Services के Options पर क्लिक कर के

Driving License चैक करने वाला Apps

Step 3 Click Know Your License Details

उसमे Know Your License Details पर चले जाएं

Step 4 Fill Details

Driving License Status Apps

अब आपके सामने एक Form जैसा खुल जायेगा जिसमे आपको Driving License Number, Dete Of Birth और Verification Code भर कर Check Status पर क्लिक करें 

Show Your Driving License Status

show licence details

अब आपके सामने आपके Driving License Status की पूरी जानकारी खुल जाएगी

Driving License Check Karne Wala Apps

अब हम आपको Driving License Check करने वाला Apps के बारे में बताने वाले हैं अगर आप जानते नही की कौनसी ऐप्प से तो आप हमारे साथ स्टेप को फॉलो करें आपको पता चल जाएगा कि Driving License Check Karne Wala Apps कोनसा है.

Step 1 Download App

Driving License Check Karne Wala App

आपको अपने Mobile Phone में MParivahan ऐप्प को Install करना है आपको PlayStore पर आसानी से मिल जाएगी आप नीचे से भी Download कर सकते हैं.

Step 2 Click On DL

ऐप्प को ओपन करेंगे तो आपके सामने दो RC और DL दिखाई देगा जिसमे से आपको DL को पसंद कर के पास वाले Search Box में Driving License Number को डाल कर सर्च पर क्लिक करें.

Show Your Details

अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको अपनी Driving License Status और Details Show हो जाएगी.
किंतना आसान था ऑनलाइन एप्लिकेशन की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस चैक करना जिससे आप आसानी से Driving License Status जान सकते है.

यह भी पढे

Kapda Hatane Wala Apps Download | फोटो से कपड़ा हटाने वाला वाला ऐप डाउनलोड 2023

Gana Download Karne Wala Apps

Hath Ki Rekha Dekhne Wala App | Hast Rekha App Download

निष्कर्ष

हमने आपको Driving License Kaise Check kare Website से और Driving License Check Karne Wala App दोनों को आसानी से समजाने की एक छोटी सी कोशिश की है अगर आपको हमारी यह कोशिश पसंद आई तो Social Media पर शेर करे धन्यवाद जयहिंद.

Hi I Am Founder Of howtek.org यहाँ पर आपको Android, Mobile Apps, Technology, EarnMoney, How To की जानकारी हिंदी में बताई जाती है

Leave a Comment