Airtel sim ka number kaise nikale: क्या आप भी अपने एयरटेल सिम का नंबर भूल गए है और उसे जानना चाहते है तो आप सही जगह पर मौजुद हो क्योंकि आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में Airtel Sim Ka Number Kaise Nikala Jata Hai उसके 4 तरीको के बारे में बताने वाले है
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale 2022
आज हमारे पास कई सारी सिम होती है और हर एक सिम का नंबर हम को याद कर पाना थोड़ा सा मुश्किल काम हो जाता है और सिम का नंबर भूल जाने के बाद हम सोचते है कि एयरटेल सीम का नंबर कैसे निकाले और Airtel Sim Ka Number Kaise Nikalta Hai
इसी समस्या का समाधान लेकर हम आये है इस पोस्ट में आगे हमने आपको Airtel Ka Mobile Number Kaise Jane उसके बारे में 4 तरीको के बारे में बताया है उसको पढ़ के इस्तेमाल करे
फ़ोन कॉल कर के एयरटेल की सिम का नंबर कैसे निकाले
एयरटेल सिम का नंबर निकालने का सबसे आसान तरीका है किस के मोबाइल में आप फ़ोन कर लीजिये पर यहाँ पर दिक्कत है कि आपके पास बैलेंस नही है
तो उस के लिए आप एयरटेल से लोन ले सकते है और उसके बाद आप किसी दुसरे नंबर पर कॉल कर सकते है
USSD Code से Airtel sim ka number kaise nikale
Airtel Sim का Number पता करने के लिए आप एयरटेल कंपनी की तरफ से दिए गए USSD Code का इस्तेमाल कर सकते है जिसे आपको अपने मोबाइल में Dial करना होता है और आपको आपका नंबर Show हो जाएगा
नीचे आपको कुछ USSD Codes दिए गए हैं जो राज्यो के हिसाब से अलग अलग हो सकते है तो अगर एक कोड वर्क न करे तो कृपया इस USSD Codes को बारी बारी से ट्राय जरूर करे
- *282#
- *121*2#
- *121*9#
- *1#
- *140*175#
- *140*123#
स्मार्टफोन पर से Airtel sim ka number kaise nikale
- अगर आप स्मार्टफोन यूजर है तो आप अपने फ़ोन के सेटिंग में जा कर भी अपने एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर जान सकते है
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting में चले जाना है
- वहाँ पर About Phone पर क्लिक करना है
- अब आपको Status पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको Sim Status में चले जाना है वहाँ पर आपको आपका एयरटेल का फ़ोन नंबर दिखाई देगा
कस्टमर केअर से बात कर के एयरटेल नंबर पता करें
आप एयरटेल कस्टमर केअर से बात कर के भी अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है उसके लिए आपको
- अपने मोबाइल से 198 या 121 नंबर पर फ़ोन करे
- अब आपको Mobile Service के लिए 1 दबाना होगा
- अब आपको आपका बैलेंस एक्सपायरी डेट और आपका मोबाइल नंबर बताया जाएगा
- अगर इस मे आपको मोबाइल नंबर नही बताते है तो आपको कस्टमर केयर से बात करने का विकल्प चुने
- अब कस्टमर केयर अधिकारी से आप अपने मोबाइल का नंबर बताने की रिक्वेस्ट कर सकते है अधिकारी आपसे कुछ सामान्य डिटैल के बारे में पूछेगा और आपको आपका नंबर बता देगा।
निष्कर्ष (Airtel Sim Ka Number Kaise Nikalte Hain)
हमे आशा है कि आज जो हमने आपको एयरटेल का नंबर पता करने के तरीके बताए है वो आपके काम आए होंगे
अगर इनमे से कोई भी तरीका आपके लिए काम करता है तो आप इसे अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर जरूर करे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद जयहिंद।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें