Ek Number Se Do Whatsapp Kaise Chalaye अगर आपको भी नही पता है इस ट्रिक के बारे में की एक नंबर से दो Whatsapp कैसे चलाएं तो आज इस पोस्ट में हम आपको एक नंबर से दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं उसके बारे में जानकारी देने वाले है.
व्हाट्सएप्प दुनिया मे सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया एप्प है और इंडिया में इसके यूजर 390 मिलियन से भी ज्यादा है.
आज व्हाट्सएप लगभग सभी के मोबाइल में होता ही होता है और हम सब यह जानते है कि हम एक नंबर से एक ही Whatsapp का उपयोग कर सकते है.
और जब भी आप दूसरे मोबाइल में इस नंबर से लॉगिन करते है तो आपके पहले वाले मोबाइल में व्हाट्सएप्प बंद हो जाता जे पर अब एक ट्रिक की मदद से आप एक Number से दो Whatsapp को आसानी से चला सकते है.
सूची
Ek Number Se Do Whatsapp Kaise Chalaye

1 Number से 2 Whatsapp चलाने के लिए आपके पास दो स्मार्टफोन होना जरूरी है और उसमें आपको इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है.
एक नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप्प चलाने के लिए आपको आगे जो भी स्टेप बताये है उसे फॉलो करें.
स्टेप 1: Chrome Browser ओपन करें
सबसे पहले आपको जिस भी मोबाइल में व्हाट्सएप्प चलाना है उस में Chrome Browser Open करे
स्टेप 2: Whatsapp Web चालू करें

अब आप Chrome Browser में सर्च करना है Whatsapp Web और सबसे पहली लिंक पर क्लिक करे के ओपन करे अब आपको Chrome Browser में Desktop Site करना है
स्टेप 3: QR Code Scan करें

आपके सामने QR Code आ जायेगा आपको जीस मोबाइल का व्हाट्सएप्प चलना है उसमे उसमे Whatsapp खोल कर Whatsapp Web लिखा है उस पर क्लिक करे आपका कैमरा चालू हो जाएगा जिससे आपको QR Code को Scan करना है.

आपके दूसरे फ़ोन में अब Whatsapp चालू हो जाएगा अब आप वो सारे मैसेज इसमे भी पढ़ सकते है जो दूसरे मोबाइल पर भी आते है इस तरह आप Ek Number Se Do Mobile Me Whatsapp चला सकते है.
यह भी पढे
जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें- GB Whatsapp Latest Apk
एक फोन में दो Whatsapp कैसे चलाएं जानिये आसान भाषा मे
WhatsApp Kaise Download Kare जानिए सबसे आसान तरीका
Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye
अब आपको पता चल गया होगा कि Ek Number Se Do Whatsapp Kaise Chalaye( एक नंबर से दो Whatsapp कैसे चलाएं ) तो अगर आपको व्हाट्सएप्प चलाने में कोई भी प्रोब्लेम होती है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद जयहिंद.
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें