मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online जब भी हमे कोई अनजान कॉल या मैसेज आते रहते है जो हमे बार बार परेशान करते है तो आपको जाने की बड़ी इच्छा होती है कि काश हम इस मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online पता कर सके तो अच्छा रहता।
आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आये है जिससे आप मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online जान सकते है वो भी चुटकियों में ।
दोस्तो अब ऑनलाइन लोकेशन पता करने के लिए कई सारी ऐप्प और वेबसाइट उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल कर के आप आसानी से किसी भी नंबर का ऑनलाइन लोकेशन जान सकते है।
आज हम आपके लिए कुछ सबसे बढ़िया वेबसाइट और मोबाइल नंबर की सही लोकेशन App की लिस्ट लेकर आये है जिससे आप Mobile Kaha Hai Ya Number Kaha Ka Hai उसका पता लगा सकते है।
मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online वेबसाईट से जाने
Mobile Number Location Website से जानने के लिए सबसे बढ़िया दो वेबसाइट है
- Bmobile.in
- Truecaller.com
दोनो ही वेबसाइट अपने आप मे बेस्ट है और किसी भी नंबर की लोकेशन को आप ट्रेस कर सकते है और नंबर कहा का है वो पता कर सकते है
दोनों वेबसाइट को कैसे इस्तेमाल करना है वो आपको नीचे विस्तार से बताया गया है।
Bmobile.in से मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online जाने
सबसे पहले आपको Bmobile.in वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन कर लेना है
उसके बाद ऊपर आपको Trace Indian Mobile Number का बॉक्स दिखाई देगा उसमे जिसका भी मोबाइल नंबर का लोकेशन पता करना है उसका मोबाइल नंबर डाल दीजिए और Trace पर क्लिक करना है
उसके बाद आपके सामने उस मोबाइल की पूरी लोकेशन दिखाई देगी जिसमे आपको किस राज्य का नंबर है कोनसी कंपनी का सिम है और साथ मे नीचे आपको Map में दिखाई देगा कि नंबर कहाँ का है।
दोस्तो मुझे यह तरीका सबसे आसान लगता है मोबाइल किसका है वो पता करने का आपको क्या लगता है कमेंट में बताए
Truecaller.com से मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online जाने
Truecaller से Mobile number की Location पता लगाना भी बहुत ही आसान है नीचे आपको बताया गया है।
आपको अपने ब्राउज़र में Truecaller.com को ओपन करना है आप यहाँ से भी कर सकते है
उसके बाद आपके सामने एक बॉक्स दिखेगा वहाँ पर आपको जिस नंबर की लोकेशन निकालनी है उसे डाल कर सर्च पर क्लिक कर दे।
उसके बाद अगर आपने Truecaller पर अपना एकाउंट नही बनाया है तो उसे अपने गूगल एकाउंट से लिंक करें।
अब आपके सामने उस नंबर की सारी डिटेल आसानी से मिल जाएगी।
मोबाइल नंबर की सही लोकेशन App
अब आपको App का इस्तेमाल कर के मोबाइल नंबर की सही लोकेशन कैसे जान सकते उसके बारे में बताने वाले है।
वैसे तो आप हमने जो वेबसाइट Truecaller के बारे में बताया है उसकी मोबाइल app का भी इस्तेमाल अपने मोबाइल में कर सकते है
लेकिन यहाँ पर हम इसके अलावा भी एक जबरदस्त मोबाइल नंबर की सही लोकेशन App के बारे में बताने वाले है ।
Mobile Number Tracker
Mobile Number Tracker App आपको आसानी से प्लेस्टोर पर मिल जाएगी जिसको आप बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है चलिए जानते है इसका इस्तेमाल कैसे करना है।
सबसे पहले प्लेस्टोर पर जाकर Mobile Number Tracker ऐप्प को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें नीचे लिंक दिया गया है वहाँ से भी जा सकते हैं।
App को Install करने के बाद उसे ओपन करना है जहाँ पर Start बटन पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको एक बॉक्स दिखेगा उसमे नंबर डाल कर Submit पर क्लिक करें।
अब आपके सामने उस नंबर की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी साथ ही में आप Show Map पर क्लिक कर के उस नंबर की लोकेशन map में देख सकते है।
निषकर्ष
आज हमने इस पोस्ट में मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online App और Website से कैसे पता लगाए उसके बारे में जानकारी देने की कोशिश की है।
आशा करते है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे।
Hdstreamz Official
यह पोस्ट वाकई बहुत मददगार है! मोबाइल नंबर की सही लोकेशन जानने के तरीकों के बारे में जानकर अच्छा लगा। धन्यवाद!