अगर आप भी जानना चाहते है कि MP3 Song Me Apna Photo Kaise Lagaye तो आज हम आपको इस पोस्ट में यही बताने वाले है।
आपने जब भी अपने फ़ोन में गाना सुनते है तो उसमे पोस्टर लगा होता है उसमें उस गाने की सारी जानकारी दी होती है या फिर हम जब भी कोई मोबाइल की दुकान पर से कोई भी गाना डालते है तो उसमे उस शॉप का नाम फ़ोन नंबर सबकुछ मिल जाता है।
एक तरह से कहे तो सांग में पोस्टर है वो उस गाने की पहचान होती है अगर आप भी चाहते है कि गाने में अपना फ़ोटो या फ़ोन नंबर लगाना तो ये बिल्कुल आसान है और यह आप अपने मोबाइल से ही कर सकते है।
आपको एक App को इनस्टॉल करना होगा हम जिस अप्प की बात कर रहे वो है Star Music Tag Editor इस एप्प को प्लेस्टोर पर से 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने 4.3 की रेटिंग दे कर इनस्टॉल किया है
MP3 Song Me Apna Photo Kaise Lagaye
1 आपको प्लेस्टोर पर जाकर Star Music Tag Editor को इनस्टॉल कर लेना है
2 App को ओपन करते ही आपके सामने आपके गाने की लिस्ट आ जायेगी उसमे से आपको जिस भी गाने में फ़ोटो लगाना है उसे पसंद करें।
3 गाना पसंद करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे उसमे से आपको choose Image पर जाकर आपको जो भी फ़ोटो लगाना है उसे पसन्द कर लीजिए यह पर आप और भी कुछ बदलना चाहते है तो नीचे बदल सकते हैं नही तो Save पर क्लिक करें।
निष्कर्ष
दोस्तो हमने कितने आसान तरीके से समजाया की MP3 Song Me Apna Photo Kaise Lagaye उम्मीद है आपको समझ मे आ गया होगा अगर नही आया है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं हम आपको मदद जरूर करेंगे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद जयहिन्द।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें