MPL App क्या है? और MPL Se Paise Kaise Kamaye ? | आजकल हम सबके पास स्मार्टफोन होता ही है जिसमे हम कई तरह के Games रखते है और जब भी हमे फुर्सत का टाइम मिलता है तो हम अपने मोबाइल में गेम खेलने लग जाते है कभी कभी तो हम पूरा दिन गेम खेलने में लगा देते हैं.
लेकिन वह गेम खेलने के हमको पैसे नही मिलते है पर अगर आप को वही गेम खेलने के पैसे मिल जाये तो कैसा रहेगा तो ऐसे ही एक पैसे कमाने वाला ऐप्प के बारे मे बताने वाले है कि जिसका नाम है एमपीएल आगे इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि MPL App क्या है?, एमपीएल कैसे काम करता है? और MPL Se Paise Kaise Kamaye ?
MPL App क्या है?
MPL का पूरा नाम Mobile Premier League है जिसमें आपको कई सारी गेम खेलने को मिलती है जिसे गेम को खेल कर पैसे कमा सकते हैं.
आपने टीवी और मोबाइल में MPL App की कई सारी एडवर्टिजमेंट देखी होगी जिसमें आपने Virat Kohli को MPL को प्रमोट करते देखा होगा जो कि एमपीएल के ब्रांड एम्बेसडर है.
एमपीएल कैसे काम करता है?
MPL में आप गेम खेल कर पैसे जीत सकते है MPL App में आपको कई सारी गेम मिल जाती है जिसमे आपको जो भी गेम खेलने में मज़ा आता है उसे आप एमपीएल अप्प में जा कर खेल सकते है जिसमे आपको रैंक के हिसाब से टोकन और पैसे मिल जाते है
उसमे जीते पैसे UPI और Paytm पर अपने Bank Account में ट्रांसफर भी कर सकते हैं
MPL App Download Kaise Kare?
एमपीएल को आप अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए आपको एमपीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा यह अप्प आपको प्लेस्टोर पर अभी नही मिलेगी
उसके लिए आपको अपने फ़ोन के ब्राउज़र में जाना है और MPL Search करना है
एमपीएल की वेबसाइट पर चले जाएं जहाँ पर आपको एमपीएल ऐप्प की डाउनलोड लिंक मिल जाएगी उसे अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लीजिए
वेबसाइट पर जाने के लिए आपको नीचे लिंक दी गई है जहां से आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं
यह भी पढे
Jio Phone Me Game Kaise Download Kare
Amazon Par Account Kaise Banaye |अमेज़न पर अकाउंट कैसे बनाये
Paytm Account कैसे बनाये KYC के साथ 2023
MPL Par Account Kaise Banaye ?
MPL App Download होने के बाद उसे ओपन करे जो भी पेरमिशन्स मांगे उसे दे दीजिए उसके बाद आपके सामने एकाउंट बनाने की प्रोसेस आ जायेगी
सबसे ऊपर आपको अपना Mobile No देना है उसके बाद आपको हमारा रेफेर कोड भी डाल देना है हमारा रेफेर कोड हैं NDUFR7JF और Apply पर क्लिक करे रेफेर कोड डालने से आपको 50 RS का एक्स्ट्रा बोनस दिया जाएगा जो आपको गेम खेलने में मदद करेगा
रफेरल कोड डालने के बाद आप Get OTP & Login पर क्लिक करे
अब आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा उसे MPL ऐप्प अपने आप ले लेगा और आप MPL App में लॉगिन हो जाओगे
MPL App Se Paise Kaise Kamaye ?
MPL App से पैसे कमाने के ऐप में कई सारे तरीके है जिससे आप MPL से Paytm Cash भी कमा सकते हैं आगे आपको एमपीएल ऐप्प से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में बताया है जिससे आप एमपीएल से पैसे कमा सकते हैं
Game Play
MPL से पैसे कमाने के लिए सबसे आसान रास्ता है एमपीएल से गेम खेल कर पैसे कमाना जिसमे आपको Ludo, Rummy, PoKer, Cricket, Poll और Puzzle जैसी 60 से भी ज्यादा पॉपुलर गेम्स मिल जाती है जिसे खेल कर आप आसानी से पैसे जीत सकते है
गेम खेलने के लिए आपको किसी भी गेम में भाग लेना होगा जिसमें आपको पैसे की जरूरत पड़ेगी गेम जितने के बाद आपको आपकी रैंक के हिसाब से पैसे मिल जायेंगे जो आप अपने बैंक में ट्रांसफर भी कर पाओगें.
Fantasy
इस सेक्शन में Fantasy Game में Team बनाकर आप पैसे जीत सकते है जिसमे आप बहुत सारी Sports पर Team बना सकते हैं यहाँ पर आपको Cricket, Football, Basketball, Baseball पर आप अपनी टीम बनाकर MPL App से पैसे कमा सकते हैं.
Refer And Earn
एमपीएल से आप अपने दोस्तों को रेफेर कर के भी पैसे कमा सकते है जब भी आप अपने दोस्त या किसी को यह MPL App को Refer करते है तो आपको और अपने दोस्त दोनों को 50 ₹ मिल जाएंगे
MPL Se Paise Kaise Nikale?
MPL से पैसे कमा लिए है तो उसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर कैसे कर सकते है वो भी जान लेते है MPL से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले Wallet पर क्लिक करें
जहाँ पर आपको एमपीएल से कमाए सभी पैसे दिखाई देंगे अगर आपको पैसे निकालने है तो Widrawal पर क्लिक करें
अपने जो भी पैसे एमपीएल से कमाए है उसे आप Paytm, UPI और Bank में Direct Transfer कर सकते है आपको अपना Account यहाँ पर link करना है और आपके पैसे ट्रांसफर हो जाएगा
निष्कर्ष ( MPL App Se Paise Kaise Kamaye )
आज हमने जाना कि MPL क्या है ? और MPL App से पैसे कैसे कमाए उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर पसन्द आया है तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें