Paytm Account Kaise Banaye [ पेटीएम पर एकाउंट कैसे बनाये ] आज Digital India को बहुत जोर दिया जा रहा है इसीलिये अब सारे काम काज ऑनलाइन हो गए है.
Mobile का Recharge, बिजली का बिल, पैसे ट्रांसफर, DTH Recharge, मूवी, ट्रैन और प्लेन की टिकट बुकिंग ये सब आज आप अपने स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे कर सकते है.
अब इंडिया में सभी बैंक भी अपने खाता धारकों को Online Payment पर बहुत ज्यादा जोर दे रही है हर काम डिजिटल तरीके से करवा रही है.
ये सब काम एक ही App पर करने के लिए Paytm India की No 1 Digital Payment App है इसीलिए आपका पेटीएम पर एकाउंट होना चाहिए जिससे आप अपने Mobile में से हर काम Online कर सकें आज हम आपको Paytm Account Kaise Banaye उसके बारे में Step By Step जानकारी देने वाले है.
पेटीएम एकाउंट कैसे बनाये आसानी से
अगर आपके मन मे भी यह सवाल है कि पेटीएम एकाउंट कैसे खोले और पेटीएम अकाउंट KYC कैसे करे तो आपको बता दे कि Paytm में Account बनाना बेहद ही आसान है आप बस अपने मोबाइल से 5 मिनट में पेटीएम अकाउंट बना सकते है हम आपको आगे जो Step बताए उसे समजिये और आपका Paytm Account बन जायेगा
Paytm Me Account Kaise Banaye 2023
पेटीएम अकाउंट आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में बना सकते है लेकिन आज हम आपको मोबाइल में एकाउंट बनाना सिखाएंगे.
सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर पर जा कर Paytm App को डाउनलोड करना पड़ेगा उसके लिए आप प्लेस्टोर पर Paytm लिख कर Search करे या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है.
उम्मीद है आपको पेटीएम को डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत नही आई होगी और कोई परेशानी आ रही है तो हमे नीचे कंमेंट जरूर करे हम आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश जरूर करेंगे.
Paytm App download हो जाने के बाद आपके Mobile में उसके आइकॉन पर क्लिक करके OPEN करें
Step1: OPEN हो जाने के बाद आपको जो तीन लाइन दिखाई दे रही है उसमें CLICK करें.
Step 2 : Create Account लिखा है वहाँ पर क्लिक कर के अपने मोबाइल में Paytm Account बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाए
Step 3: अब आपके सामने जो Box आप जो भी Mobile Number से आप पेटीएम अकाउंट बनाना चाहते हो वो डाल के आगे बढ़ जाए.
Step 4: आगे आपने जो भी मोबाइल नंबर दिया था उस पर एक (OTP) वन टाइम पासवर्ड का मैसेज आएगा उसे आप डाल के आगे बढ़ जाए.
Step 5: अब आपको अपना पेटीएम अकाउंट को वेरिफिकेशन करना पड़ेगा उसके लिए आप जो ऊपर तीन लाइन दिखाई दे रही है वहाँ पर जाना है
Step 6: सबसे ऊपर आपको आपका Mobile Number दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
Step 7: आपके Paytm Account को वेरीफाई करने के लिए आपको Passport, Voter ID , Driving License इन सभी मे से किसी भी एक कि माहिती को भर के Submit कर के आपका Paytm Account Verifiy कर ले
आपका Paytm Account बन गया है अब आप भी आपने काम जैसे कि Mobile Recharge, Bank To Bank Money Transfer, Tickets Booking, Shopping, Electrica Bill, DTH Recharge जैसे कई काम घर बैठे अपने Mobile से Online कर सकते हैं.
आपके कुछ सवाल
Q1. पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?
Ans. Paytm Account बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिये और साथ मे एक ID Proof KYC करने के लिए
Q2. पेटीएम आईडी क्या है?
Ans. Paytm एक ऑनलाइन पेमेंट एप्लिकेशन है जिसकी मदद से आप मोबाइल रिचार्ज, DTH Recharge, Gas Bill, Electric bill, Train Ticket, Movie Tickets, Flights Tickets, Bus Tickets को अपने मोबाइल से ऑनलाइन कर सकते है
यह भी पढे
Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare
PhonePe Account Kaise Banaye | फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं?
PhonePe Se Recharge Kaise Kare ? [Airtel, Idea, Vodafone, Jio Recharge]
निष्कर्ष
आज हमने इस पोस्ट में जाना कि Paytm Account Kaise Banaye हमे उम्मीद है कि आपको पेटीएम का एकाउंट बनाने में कोई भी परेशानी नही आई होगी और कोई भी परेशानी है तो हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हम आपकी जरूर मदद करेंगे.
दोस्तो अगर आपको Paytm Me Account Kaise Banaye उसके बारे में यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे Social Media पर शेयर जरूर करे धन्यवाद जयहिन्द.
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें