PhonePe Se Recharge Kaise Kare? | फोन पे से रिचार्ज कैसे करें? अगर आप भी जानना चाहते है कि PhonePe Mobile Recharge कैसे करे ? तो आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है.
आपके पास Airtel, Idea, Vodafone, Jio, Bsnl कोई भी Sim हो पहले हम को जब भी Recharge करवाना होता था तो Mobile Shop पर जाते थे.
पर जब से India में 4G लॉन्च हुआ है तब से Digital india को बहुत बढ़ावा मिला है और हर काम अब Mobile App पर होने लगे है Mobile Recharge, Bill Payment भी Online होने लगे हैं.
और PhonePe Recharge App की मदद से आप हर online काम जैसे कि Sim Recharge, Online Money Transfer Electrical Bill और किसी भी प्रकार का Payment आसानी से कर सकते हैं.
यह भी पढे
PhonePe Account Kaise Banaye | फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं?
Paytm Account कैसे बनाये KYC के साथ 2023
Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare
PhonePe Se Recharge Kaise Kare [Airtel, Idea, Vodafone, Jio Sim]
चलियेे अब आपको बताते है कि Phonepe Se Recharge Kaise Kare step by step
1 सबसे पहले आप Phonepe App को Open कीजिये अगर आपके पास Phonepe App नही है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर लीजिए.
2 Phonepe App के Install होने के बाद आप उसे Open करें जहा पर आपको Recharge के Option पर Click करें.
3 आपके सामने Mobile Recharge करने का पूरा पेज Open हो जाएगा
- 1 सबसे आपको जिस नंबर पर Mobile Recharge करना है उसे डालें
- 2 जिस कंपनी की सिम हो Airtel, Idea, Vodafone, Jio आदि उसका नाम डाले
- 3 जितने का Recharge करना है वह Amount को डाल दे
- 4 जो Bank की Details या फिर Debit Card जो भी आपके पास है वो आप भर दे या फिर पहले से है तो उसे पसंद करें
- 5 सब कुछ भरने के बाद अब आप को नीचे दिखाई दे रहे Recharge बटन पर क्लिक करे
- 6 फिर आपके पास एक UPI Pin मांगेगा उसे डाल दे आपका Recharge आसानी से हो जाएगा
तो इस प्रकार से PhonePe Se Recharge Kaise Kare?, PhonePe Mobile Recharge In Hindi में जानकारी आपको कैसी लगी Phonepe से आप Mobile Recharge के अलावा भी Sim Recharge, Bill Payment, Ticket Book, Food Order कर सकते है और साथ ही Bank To Bank Money Transfer भी कर सकते है.
अगर आपको PhonePe App से Recharge करने में कोई भी परेशानी होती है तो आप हमें नीचे कंमेंट जरूर करें और आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आई हो तो Facebook, Whatsapp जैसे Social Media पर Share करके हमे सपोर्ट जरूर करें.
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें