Photo Edit Karne Wala Apps Download : आज का जमाना है फ़ोटो और सेल्फी का है हम जब भी अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ बाहर घूमने जाते है तो बहुत सारे फ़ोटो क्लिक करते है.
आज कल तो फ़ोन में कैमेरे भी बहुत अच्छे आने लगे है फिर भी फ़ोटो में कुछ तो कमिया रह जाती है अगर हम Photo में कुछ Add करना हो या Photo में Brightness ज्यादा कम करनी है फ़ोटो को Cut और Trim करना है Photo में Background Change करना हो तो को हमे एक बढ़िया Photo Edit करने वाला Apps की जरूरत होती ही है।
अगर आप भी अपने फोटो को एडिट करना चाहते है और उसे एक बढ़िया लुक दे के उसे अपने दोस्तो और सोशियल मीडिया पर शेएर करना चाहते हैं तो आगे आपको Android के लिए बेस्ट फोटो एडिटर एप के बारे में बताया गया है।
सूची
Photo Edit Karne Wala Apps Download
वैसे तो गूगल प्लेस्टोर पर आपको लाखो में फ़ोटो एडिटर ऍप्स मिल जाएगी पर उसमे से सबसे बेस्ट फ़ोटो एडिटर कोनसा है उसे पसन्द करना बहुत ही मुश्किल काम हो जाता है.
हम आपके लिये उन लाखों ऍप्स में से Android के लिए 5 Best Photo Editing Karne Wala Apps ढूंढ कर लाये है जिसे आप डाउनलोड कर के आप अपनी फोटो को स्टाइलिश तरीके से एडिट कर सकते है।
बेस्ट फ़ोटो एडिटर ऐप

1 Photo Editor Pro

यह एक बहुत ही बढ़िया फ़ोटो एडिटर है जिसमे आपको फ़ोटो एडिट करने के लिए 100 से भी ज्यादा Fillters, Pictures और Effects मिल जाते है.
यह फ़ोटो एडिटर ऐप्प AI ( Artificial intelligence ) ऊपर काम करता है जिससे आपको फ़ोटो एडिट करने में काफी आसानी होती है.
इस ऐप्प में आप Body Retouch Features से आप अपने फ़ोटो में Body, Face, Hairstyle, Tattoo का इस्तेमाल कर के अपने फ़ोटो में जान डाल सकते है.
दूसरे सभी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको Photo Background Eraser, AI Based Cutout Tools, Photo Blender और Photo Collage Maker सामिल है.
फोटो एडिटर प्रो को प्लेस्टोर पर से 100 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग की बात करे तो इस एप्प को 4.8 की Reting मिली है जो बताता है कि यह Android के लिए बेस्ट फोटो एडिटर एप है आप इस एप्प को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है.
2 Photo Editor, Fillter & Effect

इस एप्प के नाम से ही पता चलता है कि इस ऐप में आपको सबसे बढ़िया Fillter & Effect मिल जाता है जो आपको फ़ोटो एडिट करने में बहुत ही हेल्प मिल जाती है.
Photo Editor में आपको Double Exposure, 100 + Effects, Filters, Photo On Text, Photo Rotate और Crop जैसे Features मिल जाते है.
इसके Pro Level Cruve के फीचर्स में से आप अपने फोटो को एक अलग ही तरह से एडिट कर सकते है.
ऐप्प को उसके यूजर के द्वारा 4.8 की रेटिंग दी गई है और 10 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है आप भी इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकते है.
3 Snapseed

Snapseed को Google के द्वारा डेवेलोप किया गया है और आपको तो पता है कि गूगल का हर प्रोडक्ट बहुत ही अच्छा रहता है.
यहाँ पर आपको फ़ोटो एडिट करने के लिये 29 से भी ज्यादा टूल्स मिल जाते है जिससे आप अपने फोटो में Contrast, Shadow, Brightness, Cut, Lens Blur, Effects, Frames, Double Exposure डाल सकते है.
स्नैपसीड को अब-तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और रेटिंग की बात करे तो इसे यूजर के द्वारा 4.5 की रेटिंग मिली है और यह मोबाइल फोन के लिए एक बहुत अच्छा फोटो एडिटर ऐप है.
4 Adobe Photoshop Express

अगर आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में अपने फोटो को एडिट करना हो तो उसके लिए Adobe Photoshop एक सबसे अच्छा Photo Editing Software है अब उसी की यह ऍप है Adobe Photoshop Express
यह ऐप से आप अपने फोटो को कट, ट्रिम कर के उसमे फिलटर्स, इफेक्ट, फ्रेम, बॉर्डर लेआउट्स को ऐड कर सकते है.
इसका Quiq Fix फीचर्स से आप अपने फोटो को जल्दी से जल्दी एक ही क्लिक में अपने फोटो को एडिट कर सकते है और डायरेक्ट अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर भी कर सकते है.
Adobe Photoshop Express को Google Playstore पर से 100 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और इस ऐप्प को 4.5 आउट ऑफ 5 की रेटिंग है जो एक बहुत ही अच्छी Photo Editor Apps Download की निशानी है.
5 PicsArt Photo Editor Apps

अपनी फोटो को स्टाइलिश तरीके से एडिट करना चाहते हैं तो Picsart मोबाइल फोन के लिए एक बहुत अच्छा फोटो एडिटर ऐप है.
Picsart में आपको कॉलेज मेकर, 60 मिलियन स्टिकर्स, 200 + फॉन्ट, वीडियो मेकर, फ़ोटो इफ़ेक्ट, कट, क्रॉप, और फ़ोटो को डबल एक्सपोज़र भी मिल जाता है जिससे आप अपने फोटो को एक शानदार लुक दे सकते है.
यह फोटो एडिटर ऐप आपको फ्री में प्लेस्टोर से मिल जाएगी अगर आपको बहूत ही ज्यादा फ़ोटो एडिटिंग करनी है तो इसमें आपको Picsart Gold का सब्सक्रिप्शन लेना होगा अगर न भी ले तो इसमें फ्री में भी बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जिससे आप अपने फोटो को एडिट कर पाएंगे.
ये ऐप इतना अच्छा है कि प्लेस्टोर पर से 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इस एप्प को 4.2 की रेटिंग मिली हुई हैं.
यह भी पढे
5+ Best Photo Par Naam Likhne Wala Apps Download (फ़ोटो पर नाम लिखे)
Photo Banane Wala Apps Download | फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स डाउनलोड
Best Photo Jodne Wala Apps Download (दो फ़ोटो जोड़े)
Conclusion
यहाँ पर हमने आपको 5 Best Photo Edit Karne Wala Apps Download के बारे में जानकारी दी है वो कैसी लगी वो हमें जरूर बताए
हमने यहाँ पर जो Image Edit Karne Wala Apps के बारे में जो भी लिस्ट दी है वो यूजर के द्वारा दी गई रेटिंग्स के हिसाब से दी गई है अगर आपको लगता है कि इसमें दूसरी कोई फ़ोटो एडिट करने की ऐप्प होनी चाहिए तो हमे कमेंट में जरूर बताएं.
TechyList
I love photo editor apps! This one is my favorite!