Videoदोस्तो आप आप अभी तक इंटरनेट पर सर्च करके थक गए हैं की हमारे लिए कोनसा video banane wala app | video बनाने वाला app आप के लिए सही रहेगा तो आप सही जगह पर आये है।
क्योकी आज हम इस पोस्ट में आपको ऐसे 10 app की list बताने वाले है जिसकी मदद से आप प्रोफेशनल तरीके से video editing कर सकते है।
दोस्तो कई बार हमें अपने whatsapp status को बनाने के लिए उस video में गाना लगाना है या फिर कोई और चेंज करना होता है या फिर अगर आपका एक youtube चैनल है तो उसके लिये video banane के लिए आपको video banane wala app ( video बनाने वाला app ) की जरूरत पड़ती है।
ये internet का जमाना है यहा ज्यादातर लोग आपने video को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया करते है जो कि कंप्यूटर और लेपटॉप के लिए बने होते है। अब हर किसी के पास तो कंप्यूयर या लैपटॉप होता नही है।
लेकिन अब जमाना बदल चुका है अब हर काम हमारे उंगलियो के इशारे पर हमारे स्मार्टफोन से हो जाते हैं। जो कि एक बहुत ही अच्छी बात भी है आज playstore पर कई सारे ऐसे video बनाने वाला app मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छा वीडियो एडिट कर पाएंगे। और आपको कंप्यूटर की जरूरत भी नही पड़ेगी
Video Banane Wala Apps Download
नीचे हमने कुछ बेस्ट video editing app download की list तैयार की है जिसको आप अपने android phone में इनस्टॉल करके उससे video edit कर सकते है।
KineMaster
दोस्तो kinemaster एक बहुत ही प्रोफेशनल video editing app है जो कि दो वेरियंट में मिलती है एक है फ्री और उसमें आप अपने वीडियो में ज्यादा इफेक्ट और फीचर्स इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसका प्रो सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है।
इस app का यूज़ ज्यादातर youtuber करते है जो की बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से अपने वीडियो को एडिट करते है। जो कि आपने वीडियो को HD में एडिट कर सकते है।
Kinemaster से आप बहुत सारे leyers, audio, effect, और आपने वीडियो में text दे कर अपने वीडियो को बहुत बढ़िया तरीके से edit कर सकते है।
Filmora Go
App को बनाया है wondershare कंपनी ने जो कि एक बहुत ही बड़ी कंपनी है यह एप easy to use है जो कि जार किसी को video editing में प्रोफेशनल बना सकती है।
Filmora go में भी आपको paid और free दोनों version मिल जाते है अगर आपको ज्यादा tool चाहिए तो आप paid इस्तेमाल करे जो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
अगर इस एप्प के फीचर्स की बात करे तो आप इसमे 4K resolution में video edit कर सकते है। इसके अलावा इस एप्प से आप video slider, Gifs, image, wallpaper, slider, short movie, intro और बहुत कुछ इस्तेमाल कर सकते है। कुल मिलाकर यह एक best video editing tools है।
Viva Video
Viva video भी एक best video editing app है जिसमे आप video का slide show बना सकते है जिसमे आप text adding, slow motion, filters, और बहुत सारे फिचर्स है जिससे आप एक बढ़िया video editing कर सकते है।
इस video editor app को 100 मिलियन लोगो ने प्लेस्टोर से डाउनलोड किया है और फिर भी इस app की रेटिंग 4.6 है जो यह बताता है कि यह कितना पावरफूल video banane wala app है।
Quick video editor
Quick video editor में आप अपनी इमेज का वीडियो बना सकते हो और whatsapp status बनाकर इसे शेएर कर सकते है। इश्मे आप मूवी को एडिट कर सकते है उसमे तरह तरह के ट्रांजिस्ट लगा सकते है वीडियो को ट्रिम कर सकते है।
इस app की खास बात यह है कि इस एप्स में आप को 100 से भी ज्यादा music clips दी जाती है जिसे आप अपने वीडियो में ऐड कर सकते है।
प्लेस्टोर पर इस एप्प को काफी प्यार मिला है उसीका नतीजा है कि इस एप्प को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने download किया है। और इसकी रेटिंग की बात करे तो 4.7 की रेटिंग इसे उसे करने वालो ने दी है।
WeVideo
Wevideo एप्प में आप कम से कम समय मे अपने video को edit कर सकते है। इससे आप video trim, add text, theme, add image, add music, text eliment, video tital, caption ये सब कुछ इस्तेमाल करके अपने वीडियो को 4K resolution में edit कर सकते है और अपने वीडियो को app के साथ direct ही youtube, facebook, vimeo और दूसरे social media पर शेयर भी कर सकते है।
यह app प्लेस्टोर पर नया ही आया है पर इसके फिचर्स की वजह से यह app लोगो को काफी पसंद आ रही है। अगर आप भी एक best video banane wala app ढूंढ रहे है तो यह आप के लिके बेस्ट है।
Power Director
Power director भी filmora go और kimemaster की तरह ही उनके जैसे ही फिचर्स है। यह app में आपको हर वो फिचर्स मिल जाते है जो एक video editor में होने चाहिए इस app से आप video cut, slow motion, reverse video, music, text, movie fx, theme जैसे कई सारे फिचर्स मिलेंगे जिससे आप एक प्रोफेशनल video edit कर सकते हैं।
Video editor Inshot
Inshot से आप अपने वीडियो में filters और effect डाल सकते है। video की speed को कम या ज्यादा कर सकते हैं आपने video image डाल कर उसका slide show भी बना सकते है
इसके अलावा कई और फिचर्स भी शामिल है जिसे आप इतेमाल करके एक बेहतर वीडियो बना सकते है।
Adobe premier clip
आपने adobe photoshop का नाम तो सुना ही होगा जिसका photo editor कंप्यूटर में बेस्ट है उसी Adobe कंपनी ने अब android के लिए एक video editing app भी बनाई है।
Adobe clip से ऑटोमेटिक वीडियो बना सकते है आपको कुछ नही करना है बस आपको इमेज पसंद करनी है उसमे कोनसा music add करना हे वो पसंद करना बस आपका video ऑटोमैटिक बन जाएगा। इसके अलावा इसमें कई सारे ऐसे फिचर्स मिलते जो आपको काफी पसंद आएंगे।
Magisto
Magisto app में एक खास फिचर्स है AI पर काम करता है यह फिचर्स से आप के video को सही तरीके से edit करने में आपकी मदद करता है।
इसके अलावा आप अपने वीडियो में text, image, filter, music यह सब का इस्तेमाल करके बहुत ही अच्छा वीडियो बना सकते है।
अगर आप को video editing के बारे ज्यादा ज्ञान नही है तो भी यह एप्प का इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को आसानी edit कर पाएंगे।
Movie Maker for youtube
Movie maker एप्प खास तौर पर youtuber को ध्यान में रख कर बनाया गया है। जिसमे आप अपने वीडियो में कई तरह के stikers, filter और text का उपयोग करके बहुत ही सुंदर तरीके से video editing कर के youtube या फिर instagram पर शेयर कर सकते है।
आखिर में video banane wala app
दोस्तो ये थी कुछ ऐसे video banane wala app जिसको इस्तेमाल करके आप बिना किसी लेपटॉप या कंप्यूटर के केवल अपने स्मार्टफोन से ही प्रोफेशनल video eiditing कर सकते है। दोस्तो इस एप्प में से आपको कोनसी एप्प पसंद है वो हमें कोमेंट में जरूर बताना अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरूर करे हम मिलते है आपको अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद जयहिंद।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें