अगर आपको Virus Hatane Wala Apps के बारे में जानकारी चाहिए तो आप सही जगह पर आए है यहाँ पर आपको कुछ बढ़िया से बेस्ट एंटी वायरस एप के बारे मे बताने वाले है
उस Antivirus Apps की मदद से आप अपने मोबाइल से वायरस को दूर रख कर अपने मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं.
कई बार हमारे फ़ोन में अचानक से Ads आना चालू हो जाता है हमारा फ़ोन हैंग होने लगता है और कई बार तो हमारे फ़ोन का पूरा सिस्टम ही काम करना बंद कर देता है ये सब आप के फ़ोन के अंदर वायरस आ जाने से होता है.
वायरस आ जाने से हैकर्स आपके फ़ोन का पूरा कंट्रोल उसके हाथ मे ले सकते हैं और हमारे मोबाइल में जो भी पर्सनल चीजे फ़ोटो, वीडियो और फ़ाइल का गलत इस्तेमाल होता है.
मोबाइल में वायरस कहा से आते है ?
आज-कल Internet के बिना हम एक पल भी नही रह पाते है और दिनभर में हम हम कुछ न कुछ खोजते रहते हैं बस यही एक जरिया है जहाँ से हैकर्स हमारे मोबाइल में वायरस डालते है.
Website Se Virus
कुछ वेबसाइट को जब हम विजिट करते है तो हमे उसमें कई तरह की Popup Ads दिखाई देती है और हमारे कुछ नही करने पर भी हमारे मोबाइल में आटोमेटिक डाउनलोड सुरु हो जाता है वही फ़ाइल वायरस भी हो सकती है इसलिए ऐसी वेबसाइट से बचना चाहिए.
Apps Se Virus
ऍप्स के जरिये भी हमारे मोबाइल में Virus पहुच जाता है कई App पहले से ही वायरस वाली होती है वो हमारे फ़ोन में Install होते ही वो वायरस हमारे मोबाइल मे चला जाता है तो जब भी App Download करे प्लेस्टोर पर से ही करें.
वायरस के कितने प्रकार है ?
Virus कई प्रकार के होते है जिसमे सबसे अधिक प्रचलित है वो है Malware Virus यह वायरस अगर आपके फ़ोन में आ जाता है तो आपके मोबाइल को पूरी तरह से ठप भी कर सकता है.
अगर आपके मोबाइल में इस तरह का कोई भी वायरस आ जाता है तो आप भी सोचेंगे कि आखिर हम Mobile Ka Virus Kaise Hataye ? तो आज हम आगे इस पोस्ट में कुछ Best Virus Saaf Karne Wala Apps के बारे में बताने वाले है.
Virus Hatane Wala Apps Download
पहले जब भी हमारे Mobile में Virus आ जाता था तो हमे मोबाइल दुकानदार या फिर किसी सॉफ्टवेयर जानकार के पास जा कर ही निकालना पड़ता था
पर अब आपको Google PlayStore पर कई सारे Virus Udane Wala Apps मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने अपने मोबाइल से वायरस हटा भी सकते हो और अपने फोन को वायरस से बचा भी सकते है.
वैसे तो हमे प्लेस्टोर पर कई सारी Antivirus Apps मिल जाती है पर हम यहाँ पर सबसे बढ़िया Virus हटाने वाला Apps के बारे में जानकारी देने वाले है.
1 Avast Antivirus ( Best Virus Hatane Wala Apps )
Avast Antivirus इन सब में सबसे बढ़िया Virus Hatane Wala Apps है जिससे आप अपने फ़ोन में से वायरस हटा सकते है और आने से भी रोक सकते हैं.
इस वायरस क्लीनर ऐप्प में आपको कई सारे फीचर मिल जाते है जिसमे Antivirus Engine, Anti Thef, Photo Vault, Vpn, Virus Cleaner, Ram Booster जैसी सुविधाएं मिल जाती है
इसी के साथ आप जो भी वेबसाइट को विजिट करते है और वह वेबसाइट वायरस वाली है तो उसे भी यह ऍप्स रोकता है.
इस Virus Udane Wala Apps को प्लेस्टोर पर से 100 मिलीयन लोगो ने डाउनलोड किया है और इस एप्प को 4.7 Out Of 5.0 की Rating दी गई है आप इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.
2 Kaspersky Mobile Antivirus
यह भी एक फ्री Mobile Ka Virus Hatane Wala Apps है जो आपको मालवेयर , वायरस, स्पायवेर से आपके मोबाइल को बचाता है
फीचर की बात करे तो इस एप्प में आपको वायरस क्लीनर, एन्टी थेफ, ऐप्प लॉक, फाइंड फोन के साथ-साथ डेंजर साइट और लिंक से भी बचाता है
ऐप्प को Playstore पर से 50 मिलीयन से भी ज्यादा लोगो ने चुना है और उसको 4.8 Out Of 5 Star की Rating दी गई है इसी से आपको अंदाजा लग गया होगा कि यह वायरस हटाने वाला एप लोगो को किंतना पसन्द है.
3 AVG Antivirus ( वायरस हटाने वाला ऐप्स )
AVG Antivirus एक Best Virus Saaf Karne Wala Apps है जो आपके फ़ोन को पूरी तरह से वायरस से बचाने में मदद करेगा.
इस में आपको एंटीवायरस स्केनर मिलता है जो आपके फ़ोन की फ़ाइल, फ़ोटो और ऍप्स स्कैन कर उसको सेक्युरिटी प्रदान करता है इसके साथ आपको वेबसाइट चैक, Wi-Fi सकैनेर, ऐप्प लॉक, फाइंड फ़ोन और VPN जैसी सुविधाएं मिलती हैं
अगर बात करे डाउनलोड की तो इस एप्प को प्लेस्टोर पर से 100 मिलीयन लोगो ने डाउनलोड किया है और इस एप्प को 4.7 Star की रेटिंग दी गई है.
4 Antivirus And Mobile Security
इस एप्प को Quick Heal कंपनी ने डेवेलोप किया है जिसका एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में काफी प्रचलित है और आपके मोबाइल को बिल्कुल फ्री में आपके फ़ोन वायरस से प्रोटेक्शन देता है.
ऐप्प के बारे में बात करे तो आपको इस एप्प में फुल वायरस सकैनेर के साथ ऐप्प लॉक भी मिल जाता जे और आपके Wi-Fi को भी सेक्योर करता है.
यह Virus Apps को प्लेस्टोर पर से 10 मिलीयन लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इसको यूजर के द्वारा 4.5 की Star Rating दी गई है जो एक बहुत ही अच्छी मानी जाती है.
5 Norton Mobile Security - Antivirus & Anti - Malware
यह भी एक शानदार Virus Saaf Karne Ka Apps है जो आपको अपने फ़ोन को बहुत ही सेक्योर कर देता है
फीचर्स की बात करे तो आपको इस Antivirus Apps में आपको एन्टी मैलवेयर स्कैन, वेब प्रोटेक्शन, सेफ सर्च, स्पैम कॉल ब्लॉकिंग औरो बहुत कुछ मिल जाता है
ऐप्प में आपको Paid और Free दोनों में मिल जाता है ईस ऐप्प को 10 मिलीयन लोगो ने 4.7 Star Rating के साथ प्लेस्टोर पर से डाउनलोड किया गया है.
यह भी पढे
Photo Saaf Karne Wala Apps Download
Makeup Karne Wala Apps Download
दूसरे Mobile से Virus Hatane Wala Apps List
दूसरे कई ऐसे Mobile Se Virus Udane Wala Apps जो आपके काम आ सकते है जिसके नाम आपको नीचे मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन को वायरस हटा सकते है
- Mobile Security: Vpn Proxy & Anti thef By McAfee LLC
- Malwarebytes Security By MalwareBytes
- Bitdefender Antivirus Free By Bitdefender
मोबाइल फोन से वायरस कैसे डिलीट करें?
मोबाईल फोन मे आ रहे वायरस को आप एंटी वायरस एप या वेबसाईट का उपयोग कर के डिलीट कर सकते है
वायरस साफ करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
यह है सबसे बढ़िया वायरस साफ करने वाला एप
1. Avast Antivirus
2. Kaspersky Mobile Antivirus
3. AVG Antivirus
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे फोन में वायरस है?
फ़ोन में अचानक से Ads आना चालू हो जाता है हमारा फ़ोन हैंग होने लगता है और कई बार तो हमारे फ़ोन का पूरा सिस्टम ही काम करना बंद कर देता है ये सब आप के फ़ोन के अंदर वायरस आ जाने से होता है
निष्कर्ष
हमने आपको आज 5 Best Virus Udane Wala Apps के बारे में बताया है ऊपर दिए गए कोई भी Virus Hatane Wala Apps को डाउनलोड कर आप अपने फ़ोन और डेटा को सुरक्षित रख सकते है.
आपके मन मे जो भी सवाल थे कि Mobile Ka Virus Kaise Hataye? या फिर Mobile Se Virus Kaise Delete Kare? उसका जवाब मिल गया होगा
अगर आपको ऊपर के कोई भी Virus Apps को चलाने में या डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं आपको पूरी सहायता मिल जाएगा धन्यवाद जयहिंद.
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें