आज हम आपको इस पोस्ट में Call Aane Par Naam Batane Wala Apps के बारे में बताने वाले है आपको दिन में कई सारे फ़ोन आते होंगे कई बार तो आप कोई काम कर रहे होते है और फ़ोन आता है.
कॉल आने पर आपको पहले अपनी जेब से फ़ोन निकाल कर देखना पड़ेगा कि किसका फ़ोन है अगर आप कोई जरूरी काम मे है तो आपको काम मे परेशानी आती होगी.
यहाँ पर आपको Call Announcer Apps काम आ सकता है जो आपको किसकी काल आ रही उसके बारे में आपको बताएगी.
दिनभर में आपको कई सारे कंपनी के फालतू के फ़ोन कॉल आते है उसे आप फोन कॉल आने पर नाम बताने वाली एप्प की मदद से इग्नोर कर सकते है.
Best Call Aane Par Naam Batane Wala Apps
वैसे तो प्लेस्टोर पर आपको कई सारी कॉल आने पर नाम बताने वाली एप्प मिल जाएंगी पर यह हम आपको कुुुछ बेहतरीन Call Announcer Apps के बारे में बताने वाले है.
यह भी पढे
11 Best Video Calling Karne Wala Apps Download 2023
Jio Phone Me Video Call Kaise Kare
1. Caller Name Announcer: Hand-Free Pro
इस एप्प की लिस्ट में सबसे अच्छी और बेहतरीन ऐप्प Caller Name Announcer Hand Free Pro है.
इस एप्प को प्लेस्टोर पर से 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और इसके यूजर के द्वारा उसको 4.4 की रेटिंग मिली हुई है.
App में आपको जब भी कॉल आता है तो कॉल आने पर कॉल करने वाले का नाम बताता है साथ मे आपको Caller ID भी मिल जाता है. इस बेस्ट Caller Name Announcer App को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.
एप का नाम | Caller Name Announcer: Hand-Free Pro |
साइज़ | 21 MB |
डाउनलोड | 1 करोड़ |
रेटिंग्स | 4.2 स्टार |
2. Caller Name Announcer, True ID
यह भी एक बहुत ही अच्छी कॉल आने पर नाम बताने वाली ऐप्स है फीचर्स की बात करे तो आपको Clear Name Announce कर के देता है जिस से आपको अपने फोन को छूए बिना कॉलर का नाम पता चल जाता है
इस के साथ ही इस एप मे आपको एक और बढ़िया फीचर्स मिल जाता है जिसमे आप के फोन मे कोई भी sms आया है तो उसे भी यह एप भेजने वाले के नाम के साथ ही पूरा एसएमएस पढ़ के देता है
इस एप्प को चलाने के लिए आपको Google Text To Speech की जरूरत पड़ेगी अगर आपके फ़ोन में नही है तो आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
एप का नाम | Caller Name Announcer, True ID |
साइज़ | 3.2 MB |
डाउनलोड | 500,000+ |
रेटिंग्स | 3.6 स्टार |
Google Text To Speech डाउनलोड करने के बाद आप Caller Name Announcer-True ID को भी डाउनलोड कर सकते है.
3. Caller Name Announcer
ये ऐप्प की बात करे तो इस को प्लेस्टोर पर से इस एप्प को 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है इस एप्प को 4.1 की रेटिंग मिली है.
यह ऐप्प में Real Time Caller ID के फीचर्स के साथ आपको Instant Caller Talker का भी फीचर्स है जिससे आप फ़ोन को छुए बिना भी आप जान सकते है कि फोन किसका है.
इसीके साथ आप किसी भी टाइम अपना एप्प को बंध और चालू कर सकते है अगर आपको कोई Massage आया है तो उसे भी Announce करेगा
आप इस बढ़िया Call Announcer Apps को आप यहाँ से डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते हैं.
एप का नाम | Caller Name Announcer |
साइज़ | 14 MB |
डाउनलोड | 1000,000+ |
रेटिंग्स | 4.3 स्टार |
निष्कर्ष
दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में आपको कुछ बढ़िया Call Aane Par Naam Batane Wala Apps Download के बारे में जानकारी दी है.
इन सभी फोन करने वाला ऐप्स डाउनलोड करके आप आसानी से अपने फोन को छूए बिना भी पता लगा सकते है की आपके फोन पर किसका कॉल आ रहा है
अगर आपको कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स को डाउनलोड करने में या चलाने में आपको कोई भी परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताये धन्यवाद जयहिंद.
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें