क्या आप भी जानना चाहते है कि Jio Phone Me Video Call Kaise Kare तो आज हम आपको इस पोस्ट में Jio Phone Se Video Calling कैसे करे उसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
आज कल हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है और जब भी कालिंग की बात आती है तो सब लोग आज वीडियो कॉल की मदद से बात करना चाहते है।
ऐसे में Jio phone इस्तेमाल करने वाले लोगो को भी अपने प्रियजनों से video call करना होता है पर लोगो को पता नही होता है की Jio Phone Me Video Call Kaise Kare ? कई लोगो का यह भी सवाल होता है कि Jio Phone Me Whatsapp Se Video Call kaise Kare ?
जो भी Jio Phone Me Whatsapp Se Video Calling करने की सोच रहे है उसे हम बात दे कि अगर आप व्हाट्सएप्प से वीडियो कॉल करेंगे तो आपको कई सारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है उससे बेहतर है कि आप अपने फ़ोन में Jio Video Call App को Download कर के उससे वीडियो कॉल करें।
Jio Phone Se Video Call करने से पहले यह करे
आपके Jio Phone Se Video Call करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो हम आपको बताएंगे
आपको अपने Jio Phone में Jio Video Call App का होना जरूरी है जिससे आप Jio To Jio Video Call या फिर Jio Phone Se Android Phone Me Video Calling कर सकते हैं।
Jio Phone में कही पर भी Jio Video Call App नही मिल रही तो आप उसे अपने Jio Store से Download कर के Install करें नही तो अपने फ़ोन को Update करे
जिससे भी वीडियो कॉल करना चाहते है उसके फ़ोन में भी Jio Video Call App होना जरूरी है
जिस किसी से भी आप Video Call करना चाहते हैं उसका Mobile Number पहले से Save कर ले
Jio Phone का Internet Connection on होना चाहिए और सामने वाले को भी बता दे कि उसका भी Internet Connection on रखे
अगर आप Jio Phone Se Video Call करना चाहते है तो आपको इन सब बातों का सबसे पहले ध्यान रखना चाहिए तभी आप Jio Phone Se Video Call करने में कोई दिक्कत नही आएगी
Jio Phone Me Video Call Kaise Kare
अगर आपने ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो किया होगा तो Jio Phone Se Video Calling करना आपके लिए बेहद ही आसान होने वाला है चलिए हम आपको बता दे कि Jio Phone Me Video Call Kaise Kare
सबसे पहले आप अपने Home button के पास जो ग्रीन बटन है उसे दबाके रखे
आपके सामने दो ऑप्शन दिखाए है Contact और Recent
Contact में जाकर जिसे आपको Video Call करना है इसे पसंद करे आपका Video Calling चालू हो जाएगा
यह भी पढे
Jio Phone में Movie कैसे Download करें ? जानिये आसान तरीका
Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye
Jio Phone में Photo कैसे बनाये
Jio Phone Me Hotspot Kaise Chalaye
Jio Phone में Play Store कैसे चलाये ?
निष्कर्ष
अब आप समझ गए होंगे कि Jio Phone Me Video Call Kaise Kare हमे आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।
Howtek की यही कोशिश रहती है कि हम आपके प्रश्नों के सारे जवाब आपकी अपनी हिंदी भाषा मे दे जो आपको समझ मे आये अगर आप भी ऐसी ही जानकारी चाहते है तो हमारी वेबसाइट पर दोबारा जरूर आईये धन्यवाद जयहिंद।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें