दोस्तो इंटरनेट से आप कई सारे काम है जो एक चुटकियो मे कर सकते है उसमें से एक है Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Karna लेकिन बहुत सारे लोगो को यह नही पता होता है कि गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे
अगर आप भी जानना चाहते है कि गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे तो हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़े हम आपको बाइक नंबर चेक online और वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के बारे में विस्तार से बताने वाला है।
Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करना बिल्कुल आसान है आपको यहाँ पर हम आपको गाड़ी और बाइक नंबर से मालिक का नाम पता करने के दो-तीन आसन तरीको के बारे में बताने वाले है जिससे आप को आसानी से गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सके.
Website Par Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
यहाँ पर सबसे पहला तरीका है RTO की वेबसाइट से ही गाड़ी के मालिक का पता करना सबसे पहले आपको यहाँ लिंक क्लिक कर के आप को वेबसाइट पर चले जाना है https://parivahan.gov.in/parivahan//en/node/2632 वहाँ पर आपको More Dettail पर क्लिक करना है
1 अगर आप पहली बार वेबसाइट पर आ रहे है तो आपको एक बार Account Create करना होगा उसके लिए आपको नीचे इमेज में दिखाई दे रहा है Create Account पर Click करें
2 सबसे पहली जगह पर आपको अपना Mobile Number देना है और नीचे वाले में Email ID देकर Generate OTP पर क्लिक करे
3 अपने जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिया है उस दोनों पर एक OTP ( One Time Password ) आएगा उसे भरे और Verify पर क्लिक करे
4 आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको सबसे पहले नाम देना है उसके बाद आप जो भी Password रखना चाहते है उसे लिखे और नीचे वही Password को दुबारा लिखे और Save पर Click करे
5 अब आपका एकाउंट बन गया गया है और आपको Back To Vehicle Search जाना है
6 यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर डाले और Next पर जाएं
7 आपके सामने पासवर्ड का ऑप्शन आएगा जिसमे पासवर्ड दे कर Continue पर क्लिक करें
8 आप बिलकुल तैयार है किसी भी गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करने के लिए आपको सबसे पहले बॉक्स में गाड़ी का नंबर डाले उसके बाद आपको Captcha भरे और Vahan Search पर क्लिक करे
9 अब आपके सामने उस Vahan के बारे में पूरी जानकारी सामने आ जायेगी
Gadi Number SE Malik Ka Naam Pata Karne Wala Apps
अगर आपको वेबसाइट से अपनी वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स को नही चेक करनी है तो आप को दूसरा तरीका बताते है जो कि हे Apps की मदद से बाइक नंबर चेक ऑनलाइन और गाड़ी नंबर चेक कर सकते है.
उसके लिए आपको दो बेस्ट गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम बताने वाला App के बारे में बताएंगे जिसमे एक ऑफिसियल app है और एक थर्ड पार्टी ऐप्प है जिसकी मदद से गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें उसका जवाब मिल जाएगा.
MParivahan
यह एक भारत सरकार की RTO की एप्प है इस ऐप में आप बाइक नंबर से मालिक का नाम, गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें, बाइक नंबर चेक Online, वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स आसानी से चेक कर सकते है
चलिये जान लेते है इस एप्प में Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Pata Karne का क्या प्रोसेस है
आपको MPrivahan App को Playstore से डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको अप्प को ओपन करना है
App को ओपन करने के बाद आपको ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करना है जहाँ पर आपको रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना है आपको नीचे इमेज के जरिये दिखाया गया है
Singin पर क्लिक करे और आगे बढ़े
यहाँ पर अगर आपका एकाउंट है तो ऊपर मोबाइल नंबर डालकर singup करे नही तो नीचे Singin पर क्लिक करे
अब ऊपर box में अपना मोबाइल नंबर डाल दे और Continue पर क्लिक करे
Terms And Condition को एक्सेप्ट करे और Submit करें
आपने जो भी मोबाइल नंबर डाला है उस पर एक OTP भेजा जाएगा उसे आपको डालना है और Verify पर क्लिक करें
अब आपको Profile को पूरा करने के लिए ऊपर आपका पूरा नाम भरे और Sing Up करे
अब आपका Account बन चुका है अब आपको App के Homepage पर भेज दिया जाएगा वहाँ पर आपको Rc Dashboard पर जाएं
नीचे खाली जगह पर आपको गाड़ी या बाइक किसी का भी नंबर डालना है और बाजू में जो Search का icon है उस पर क्लिक करे
उसके बाद आपके सामने उस वाहन रजिस्ट्रेशन की पूरी डिटेल्स आ जायेगी
ऐसे ही आप अपने मोबाइल से ही App के जरिये ही गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता कर सकते हैं
आपको बिना रजिस्ट्रेशन के ही अगर गाड़ी मालिक का नाम पता करना है तो आपको एक थर्ड पार्टी एप को इस्तेमाल करना होगा जिसके बारे में आपको नीचे बताया गया है।
CarInfo
यह एक बहुत ही अच्छा गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम बताने वाला App है जिसमे आपको बिना रजिस्ट्रेशन करें दो-तीन स्टेप को फ़ॉलो कर के गाड़ी किसके नाम पर है आसानी से जान सकते है
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Carinfo App को Download करे आप यहाँ से भी कर सकते है
उसके बाद आपको App को Open करे उसके बाद आपको वहाँ पर एक Search Vehicle का option दिखेगा और उस पर क्लिक करें
अब आपको खाली जगह पर जिस भी गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता करना है उसका गाड़ी नम्बर डाले और Search पर क्लिक करे
कुछ देर प्रोसेस लेगा उसके बाद आपके सामने उस गाड़ी के मालिक की पूरी जानकारी पर्याप्त हो जाएगी
अब आपको एप की मदद से गाड़ी के मालिक का पता कैसे लगाना है वो समज में आ गया होगा
SMS भेजकर गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करे
अगर आपके पास Smartphone नही है और सादा फ़ोन है तो उसमें भी एक तरीका है जिससे आप किसी भी गाड़ी के Owner की जानकारी प्राप्त कर सकते है
जिसमे आपको सिर्फ SMS भेजना है और उस गाड़ी के मालिक का पता चल जाएगा तो चलिए जानते है कि Jio Phone Me Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare और अन्य जो भी Keypad Phone पर गाडी के नम्बर से पता करे की किसके नाम पर है
इस तरीके के लिए आपको अपने फ़ोन से एक SMS भेजना पड़ेगा सबसे पहले आप अपने फ़ोन के मैसेज बॉक्स में चले जाए
अब आप उसें VAHAN और बीच मे जगह छोड़े उसके बाद गाड़ी का नंबर डेल उदाहरण के रूप से VAHAN MH01MY1234 और 7738299899 पर भेजे उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर RTO की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आपको गाड़ी की पूरी जानकारी मिल जाएगी
दोस्तो हमे आशा है कि अब आपके मन मे जो भी सवाल थे जैसे कि Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare ( गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे ), गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम बताने वाला App, बाइक नंबर से मालिक का नाम, गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें, वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स, SMS भेजकर गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करे यह सब से जवाब मिल गए होंगें
यह भी पढे
Facebook Se Apna Mobile Number Kaise Hataye
Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare ?
अगर आपके मन मे अभी भो कोई सवाल या सुजाव है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे साथ मे आप हमारे दूसरे इंफोर्मेटिव पोस्ट को भी पढ़ सकते है धन्यवाद जयहिंद.
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें