आज हम आपको इस पोस्ट में Jio Phone में Play Store कैसे चलाये ? उससे जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले है जिससे आप को पता चले कि Jio Phone में Play Store कैसे Install करें ?
Play Store की App एंड्रॉइड यूजर के लिए एक वरदान से कम नही है जिसमे हमे लाखो Apps और Games मिल जाती है जिसका मज़ा हम लेते है।
अगर आप एक Jio Phone यूजर है तो आपके मन में भी ये विचार तो जरूर आया होगा कि क्यों न में इंटरनेट से अपने जिओ फ़ोन में प्लेस्टोर डाउनलोड करू और ढेर सारी Apps और Games का मजा ले लू।
बहुत सारे लोग Internet पर search करते रहते है कि Jio Phone में Play store कैसे Download करें ? Jio Phone में Play store कैसे Install करें ? Jio Phone में Play store कैसे चलाये ? Jio Phone में App कैसे डाउनलोड करें ? ये सब खोजते रहते है वो सारे सवालों के जवाब आपको यहां पर मिल जाएंगे।
Jio Phone Me Play Store Kaise chalaye ?
जबसे Jio Phone को बाजार में उतारा गया है तब से लेकर अब तक जिओ फ़ोन काफी पॉपुलर हुआ है क्यूंकि ये फ़ोन काम कीमत में 4G इस्तेमाल कर सकते है।
अब बात करते है जिओ फ़ोन में प्लेस्टोर की तो आप Jio Phone में Play Store नही चला सकते है।
अभी आप जो Jio Phone इस्तेमाल कर रहे है वो KAi OS की ऑपरेटिंग सिस्टम पे चलता है और Google Play Store को सिर्फ हम Android Os के लिए ही बनाया गया है जो सिर्फ और सिर्फ Android Mobile में ही चल सकता है।
आप सबको जो Internet पर Video के माध्यम से बताया जाता है उस पर बिल्कुल भी ध्यान न दे उसमे आपको बताया जाता है कि आप साइट से प्लेस्टोर डाउनलोड कर लीजिए पर आप डाउनलोड कर के भी क्या करोगे क्योंकि आपका फ़ोन सपोर्ट ही नही करेगा
अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर हम Jio Phone में ऐप्प कहा से डाउनलोड करे तो आप चिंता मत करे उसका भी जवाब हमारे पास है|
Jio Phone में App कैसे Download करें?
Jio Phone में Apps और Games Download करने के लिए आपको Jio Phone में ही आपको अलग से Jio Store मिल जाता है।
इस Jio Store में आपको लिमिटेड Apps और Games मिलती है पर आगे जैसे फ़ोन का अपडेट मिलता है तो आपको उसमे नई नई Apps सामिल होती रहती है।
1 अपने Jio Phone में आप Lock खोलने के बाद Home Key दबाएँ।
2 अब आपके Phone में Install सारी Apps आपके सामने आ जाएगी जिसमें आपको Jio Store भी मिल जाएगी उसपे क्लिक करें।
3 Jio Phone में जो भी Apps और Games Support करती है वो सब आपके सामने आ जायेगी।
4 आपको जो भी Apps को Install करनी हो उस पर क्लिक करे।
5 अब आपको वहाँ पर इंसटाल के बटन पर क्लिक कर के अपने Jio Phone में इनस्टॉल कर उपयोग कर सकते है।
यह भी पढे
Jio Phone में Movie कैसे Download करें ? जानिये आसान तरीका
Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye
Jio Phone में Photo कैसे बनाये
Jio Phone Me Hotspot Kaise Chalaye
Jio Phone Me Video Call Kaise Kare
निष्कर्ष
दोस्तो अब आपको समझ मे आ गया होगा कि Jio Phone Me Play Store Kaise Chalaye ? और Jio Phone Me Apps Kaise Download Kare ?
फिर भी आपके मन मे कोई भी सवाल या सुजाव हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है अपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लागी हो तो सोशल मीडिया पर शेएर जरूर करें।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें