Khet Napne Wala Apps Download अगर आपको कोई भी खेत का नाप लेना चाहते है तो आपको एक फीता की जरूरत पड़ती होगी।
वो आपसे कई सारे पैसे ले जाता है खेत नापने का इस खर्च से बचने के लिए ही हम आपके लिए लेकर आये कुछ ऐसी khet Napne Wala Apps जिससे आपको किसी भी फीता के बिना ही अपना खेत नाप सकते है साथ ही में आप अपने मोबाइल से जमीन कैसे नाप सकते है वो भी बताया जाएगा तो हमारे साथ इस पोस्ट में आगे बने रहे.
आजकल हम जो Android Phone इस्तेमाल करते है उसने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है। आज हर काम online हो जाते हैं जैसे कि बिजली का बिल, मोबाइल रिचार्ज, सरकारी काम काज भी ऑनलाइन हो रहे उसी तरह हम आपमे एंड्राइड मोबाइल से अपना खेत नाप सकते है।
Khet Napne Wala Apps Download
Google playstore पर आपको कई सारी खेत नापने वाला एप्प मिल जाती है जिससे आप अपनी जमीन नाप सकते है। उसमें से कुछ बढ़िया Khet Napne Wala App के बारे में बताने वाले हैं जिसमे आपको Khet Napne Ka Formula भी बताने वाले है
इसमे आपको कुछ भी करना नहीं होता है बस आपको यहा पर दी गई जानकारी से किसी भी एक एप को डाउनलोड कर लेना है और आप अपने मोबाईल से ही घर बैठे अपना या दूसरे का खेत नाप सकते है
नीचे आपको कुछ बढ़िया सी खेत को नापने वाला एप्स (khet napne wala apps download) दिए है उन मे से ही एक को पसंद कर के उसका उपयोग बिलकूल फ्री मे कर सकते है
Gps Fields Area Measure
यह jameen napne wala app को palystore पर काफी पसंद किया जा रहा है इस एप्प के अबतक 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और एप्प को 4.6 की रेटिंग दी गई है इस बात से ही आपको पता चल गया होगा कि यह एप्प एक बढ़िया खेत नापने वाला app है।
एप्प में आप बहुत ही आसानी से आपने khet का नाप ले सकते है आपको बस google map पर अपना खेत या कोई भी जमीन हो उसे पसन्द कर के उसे सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपको आपने jameen का नाप मिल जाएगा।
इस एप्प का एक प्रो वेरियंट भी है जो आपको पैसे देकर खरीदना चाहते है तो खरीद सकते है जो कुछ बढ़िया फिचर्स देता है।
Gps Area Calculator
Gps Area Calculator भी एक बहुत ही बढ़िया khet napne ka app है इश्को प्लेस्टोर पर से 4.2 रेटिंग के साथ 10 लाख लोगो ने डाउनलोड किया है।
Jameen napne wala apps आपको प्लेस्टोर पर से फ्री में मिल जाएगा इस app में आपको map में से जमीन को पसंद करने के बाद आपको उसपे pin drop करनी होती है पूरा खेत सेलेक्ट हो जाने के बाद आपको यह एप्प उस एरिया का पूरा नाप मिल जाएगा। यह एप्प भी एक बढ़िया खेत नापने वाला ऍप्स है।
Area Calculator On Map
इस एप्प में आप सीधा मैप से अपनी एरिया को सेलेक्ट कर सकते है। आपको आपने फोन इंटरनेट और GPS चालू कर देना है। यह आपके लोकेशन को ढूढ के देगा उसके बाद आप जिस भी एरिया का नाप लेना है उस को सेलेक्ट करना है।
जैसे ही आप अपना एरिया सिलेक्ट कर लेंगे आपके आपके सामने एरिया का नाप आ जायेगा जो एकड़, मीटर, फुट और बीघा में दिखाया जाएगा आपको यह यह khet napne ka app जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
Area Calculator For Land-Parimeter And Field
यह जमीन नापने वाला ऐप्प को प्लेस्टोर पर से अभी तक 1 मिलीयन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसको 4.2 की रेटिंग मिली है जो बहुत ही अच्छी है.
इस एप्प में आप जमीन की दूरी, बीघा, एकड़, हेक्टर का नाप ले सकते है इस App का Interface काफी Easy To Use है जिससे आप काफी आसानी से इसका उपयोग कर सकते है.
Area Calculator
Area Calculator भी मोबाइल से जमीन नापने के एक बहुत ही बढ़िया App है.
App की मदद से आप खेत का नाप आसानी से ले सकते है इस एप्प को इतेमाल करना भी काफी आसान है इसमें भी वो सारे फ़ीचर्स दिए गए है जो दूसरे ऐप्प में है.
Playstore पर से इस आपको 1 मिलीयन लोगो ने अबतक डाउनलोड किया हुआ है और इसको उसके यूजर के द्वारा से 4.2 की बढ़िया User Reting दी गई है.
Khet Napne Wala Apps का उपयोग कैसे करें ?
यहाँ पर हम आपको एक App के जरिये बताएंगे कि जमीन का नाप कैसे करें खेत नापने के लिए आपको ऊपर दिए गए App में से जो भी आपको पसंद है वो Khet नापने वाला Apps Download कर लीजिये.
यहाँ पर हम आपको Gps Area Calculator की मदद से खेत का नाप ले के दिखाने वाले है. आप कोई भी APP का इस्तेमाल करे सब एक ही तरीके से काम करते हैं.
STEP 1
App Install होने के बाद आप उसे ओपन करेंगे तो आपके पास Location की Permition मांगे वो आपको Allow कर देनी है.
STEP 2
अब आपको Lets Start पर क्लिक कर देना है
STEP 3
आपके सामने एक Map खुल के सामने आ जायेगा जिसमे आपको ऊपर जो Search का Icon नजर आ रहा है वहाँ पर जा कर जिस भी खेत (जमीन) का नाप लेना है उसे search कर ले.
STEP 4
खेत को चुनने के बाद आपको नीचे जहाँ पर 1 नंबर लिखा है वहाँ पर Touch करना है और उसमे से आपको 2 नंबर पर जो Area लिखा है वो पसंद करना है.
STEP 5
अब आप जितनी भी जमीन का नाप लेना चाहते है उसे धीरे धोरे Select कर ले ऊपर बॉक्स में आपको उसका नाप दिखाई देगा वहाँ से आप खेत नापने के तरीके को एकड़, बीघा, हेक्टेयर इन सब मे बदल सकते है.
यह भी पढे
Kapda Hatane Wala Apps Download | फोटो से कपड़ा हटाने वाला वाला ऐप डाउनलोड 2023
Kapda Utarne Wala Apps Download 2023 (कपड़ा उतारने वाला ऐप्स)
निष्कर्ष ( Conclusion )
दोस्तो आज हमने आपको कुछ Popular Khet Napne Wala Apps Download के बारे में बताया है अगर आपको Khet नापने में या फिर खेत नापने के ऐप्प को डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत आती है तो हमे कंमेंट जरूर करे.
आपको इन सभी App में से कोन सी ऐप्प पसंद आती है वो भी हमें कोमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर आपको हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद जयहिन्द।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें