आज हम इस पोस्ट में फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड ( Photo Joint karne wala App ) के बारे में जानने वाले है अगर आप भी जानना चाहते है कि दो फ़ोटो को कैसे जोड़े ? या फिर 2 Photo Joint कैसे करे ? तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आगे हम आपको Image जोड़ने वाला ऍप्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
बहुत हमारे युवा मित्र आज सोशियल मीडिया पर एक्टिव रहते है और अपने फोटो को शेयर करते है बहुत से लोग फ़ोटो एडिट करके उसे फ़ोटो को सजाके फिर सोशियल मीडिया पर डालते है और ढेर सारी लाइक पाते है.
पर अगर आपको दो फ़ोटो को जॉइंट करके उसे एडिट करना हो तो आप कैसे करेंगे वैसे तो सबको पता है कि फ़ोटो जोड़ने वाला सॉफ्टवेयर Adobe Photoshop है जिसमे आप आसानी से फ़ोटो जोड़ सकते है.
लेकिन अब तो एंड्राइड फ़ोन में भी फ़ोटो जॉइंट करने वाला ऍप्स उपलब्ध है जिसकी मदद से आ कोई भी दो फ़ोटो को आसानी से जोड़ कर उसे एडिट कर सकते है.
Photo Jodne Wala Apps Download
अगर आप अपने फ़ोन से सर्च करे फ़ोटो जोड़ने वाला ऐप्स तो आपको कई सारे Photo Combiner Apps मिल जाएंगे पर उसमे से ज्यादातर काम नहीं करते है इसीलिए हम आपके लिए बेस्ट फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोडिंग लेकर आये है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर के उसे उपयोग कर सकते है.
यह भी पढे
MP3 Song Me Apna Photo Kaise Lagaye
Photo Par Song Kaise Lagaye | फोटो पर सोंग कैसे लगाएं
Jio Phone में Photo कैसे बनाये
फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोडिंग
आगे आपको दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड के बारे में बताया है साथ मे आपको यह भी बताया है कि फ़ोटो जोड़ने वाला ऍप्स का इस्तेमाल कैसे करते है तो चलिए जानते है कि फ़ोटो जोड़ने वाला ऐप्स कोनसे है ? और फ़ोटो कैसे जोड़े ?
Photo Combiner ( दो फ़ोटो को जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड )
Image Combiner एक ही फ़ोटो में दो से भी ज्यादा फ़ोटो जोड़ने की सबसे बढ़िया ऍप्स है जिससे बस एक क्लिक में ही आप दो फ़ोटो को एकेसाथ जोड़ सकते है.
इस ऐप्स को प्लेस्टोर पर से आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इस फोटो जोड़ने वाले ऐप्स को 1 मिलीयन लोगो ने किया है और उसे 3.7 की रेटिंग दी गई है.
Image Combiner Apps से दो फ़ोटो को कैसे जोड़े ?
अगर आपको अपने फोटो को जोड़ना है तो आपको यहाँ से Photo Combiner Apps को डाउनलोड करना होगा नीचे लिंक है वहाँ से डाउनलोड करें.
स्टेप 1 डाउनलोड करने के बाद उस ऍप्स को ओपन करे जहाँ पर आपको Add Picture बटन पर क्लिक कर के आप जो भी फ़ोटो को जोड़ना चाहते है उसे सेलेक्ट करें.
स्टेप 2 अब अपने फोटो को सेलेक्ट करने के बाद आपको Combine Images पर क्लिक करें
स्टेप 3 अब आप अपने फोटो को को Vertical जोड़ना है या Horizontal वो सेलेक्ट करे साथ में आप Border add कर सकते है और फ़ोटो को Resize कर सकते है उसके बाद आप Save बटन पर क्लिक करें
स्टेप 4 अब आपके सामने एक Pop Up खुलेगा जिसमे आप अपनी फोटो का नाम लिख कर Ok पर क्लिक करके उसे अपने फ़ोन में Save कर सकते हैं.
Photo collage maker { Photo Jodne Wala Apps download }
आपको बहुत सारे फोटो को एक साथ जॉइंट करना है तो यह ऐप्प भी आपके लिए बढिया है यह Photo Jodne Wala App को 100 मिलीयन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और इस Photo Joint Karne Wala Apps को 4.4 Star की बढिया रेटिंग मिली हुई है.
Photo Collage Maker App में Photo Joint तो कर ही सकते है साथ मे Photo Ko Edit भी कर सकते है.
दो फोटो को कैसे जोड़े Collage Maker App से
Collage Maker App से फ़ोटो को जोड़ना बहुत ही आसान है अगर आपको नही पता कि फ़ोटो को जॉइंट करने वाला ऐप्स से फ़ोटो को कैसे जोड़ा जाता है तो आगे का आर्टिकल पूरा पढ़े.
- स्टेप 1 ऊपर दिए गए लिंक से आप पहले यह Photo Jodne Wala Apps Download करें
- स्टेप 2 ऐप्प को ओपन करे यहाँ पर आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे अगर आपको फोटो को जोड़ना है तो Collage पर Click करें
- स्टेप 3 जो भी फ़ोटो को एक साथ जोड़ना है उसे पसंद करें इस एप्प में आप एक साथ 15 फ़ोटो को जोड़ सकते हैं फ़ोटो पसंद कर के Next पर क्लिक करें
- स्टेप 4 आपका फ़ोटो जॉइंट हो जाएगा अब आप इस फोटो में कोई भी Effect, Background, Stickers और Layout दे सकते है
अब आपका फ़ोटो जॉइंट हो गया है उसे आप ऊपर Save बटन पर click कर के अपने फ़ोन में सेव कर सकते है या फिर इस जॉइंट फ़ोटो को Social Media पर Share कर सकते है
निष्कर्ष
अपने देखा दोस्तो कैसे आप Photo Jodne Wala Apps Download कर के उसका इस्तेमाल कर के आप आप अपने फोटो को जोड़ सकते है अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो उसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें.
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें