आपको भी नही पता है कि Photo Par Song Kaise Lagaye ? ( फोटो पर सोंग कैसे लगाएं ) तो आज हम इस पोस्ट में आपको यह बताने वाले है कि How to add music on Photo in Hindi?
आज कल लोगो मे Social Media पर Status रखने का चलन बहुत हो गया है और व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम स्टोरी और फेसबुक पर स्टोरी रख कर अपने इमोशन लोगो के साथ शेयर करते रहते है.
अभी के टाइम पर आपने देखा होगा कि कई लोग अपने फोटो पर गाना लगा कर उसे अपने स्टेटस या स्टोरी में लगाते है और वो देखने मे भी काफी अच्छा लगता हैं.
और आप सोच में पड़ जाते है कि आखिर हम अपने अपने Photo पर Song कैसे लगायें? अगर आप भो जानना चाहते है तो आप हमारे साथ आगे यह पोस्ट को पढ़ते रहे हम आपको आगे सिम्पल स्टेप में बताते है कि अपने फोटो पर गाना कैसे लगाते हैं?
Photo Par Song Kaise Lagaye
अपनी फोटो पर गाने लगाना बेहद ही आसान है उसके लिए आपके पास एक Android का Smartphone होना चाहिए और उसमें Internet चाहिए फिर आप आसानी से अपने फोटो पर गाना लगा सकते है
Photo पर Image लगाने के लिए आपको प्लेस्टोर पर आपको कई सारे ऐप्स मिल जाते है जिससे आप एक क्लिक में ही अपने Photo पर Song/Music लगा सकते है.
लेकिन हम अपको यहाँ पर अपने फोटो पर गाना लगाने वाली कुछ बढ़िया ऍप्स की जानकारी लेकर आए है जिससे आप अपने फ़ोन में फ्री में डाउनलोड कर के फ़ोटो पर गाना लगा सकते है.
Inshot App से फोटो पर सोंग कैसे लगाए
Photo पर Song लगाने का सबसे बढ़िया एप्प है वो है Inshot जो आपको प्लेस्टोर में बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
आगे आपको How to add music on Photo/Image from inshot App in Hindi? के बारे में बताया गया है
सबसे पहले आपको प्लेस्टोर पर जाना है और Inshot A pp को download कर लेना है आप यहाँ नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 1 एप्प को डाउनलोड करने के बाद आप आपको उसे ओपन करना है जहाँ पर आपको Video, Photo और Collage तीन ऑप्शन मिलेंगे जहा पर आपको Video पर क्लीक करना है.
स्टेप 2 जहाँ पर आपको जिस भी फोटो पर गाना लगाना है उसे पसंद कर लीजिए यहाँ पर आप एक से ज्यादा फोटो को भी पसंद कर सकते हैं.
स्टेप 3 जिसके बाद आपको नीचे कई सारे ऑप्शन दिखाई देेंगे जिसमे से आप अपने फोटो पर गाना लगाना चाहते है तो आपको Music लिखा है उसमेंं क्लीक करें.
स्टेप 4 यहाँ पर आपको तीन ऑप्शन मिल जाते है Track, Effect और Record इनसे आप कोई भी अपने वीडियो में डाल सकते है.
- Track track में आपको बहुत सारे गाने मिल जाते है जो आप अपने फोटो पर लगा सकते है.
- Effect यहाँ पर आप अपने फोटो मेंं गाने के साथ effect डाल सकते है.
- Record में आप अपने खुद के voice को रिकॉर्ड कर के अपने फोटो में गाने की जगह डाल सकते है
स्टेप 5 यहां पर आपको अपने फोन में से या इस ऍप्स में से भी काही से भी म्यूजिक पसंद कर सकते है
स्टेप 6 photo में music पसंद करने के बाद आप आपको √ यहां क्लीक करे
स्टेप 7 अब आपका तैैयार हो गया है ऊपर Save बटन पर क्लिक कर के उसे आप जीस क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना है उसे पसंद कर के अपने वीडियो को Save करें
यह भी पढे
Gana Banane Wala Apps Download [ Song Maker Apps ]
5+ Best Photo Par Naam Likhne Wala Apps Download (फ़ोटो पर नाम लिखे)
दोस्तो आज हमने आपको इस पोस्ट में फोट पर गाना कैसे लगाए ? ( How to add music on Photo/Image in Hindi? ) उसके बारे में जो भी जानकारी दी है वो पसंद आई होंगी
अगर आपको अपने फोटो पर गाने को लगाने में कोई भी परेशानी आती है तो आप हमें कमेन्ट में पूछ सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे पोस्ट पर आने के लिए धन्यवाद जयहिंद.
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें