Gana Banane Wala Apps अगर आप भी गाना गाने के सौकीन है तो यह पोस्ट में आपके लिए है यहाँ हमने बताया है की कैसे आप खुद का Gana Banane Wala Apps Download कर के आप अपने गाने को अच्छी तरह से Gana Recording कर सकते है उसके बारे में बताया है.
गाना गुनगुना ने के शोकिन तो सब होते ही है पर गाना बनाना हर किसी के बस की बात नही होती है और हम बाथरूम सिंगर बन कर रह जाते है.
क्योकि सब को कोई प्लेटफॉर्म नही मिलता और न ही हम ज्यादा खर्च कर के कोई setup या Studio में गाना बना सकते है.
लेकिन इसका भी समाधान हमारे पास है बस हमे एक स्मार्टफोन होना जरूरी है और उसमे Gana बनाने वाला Apps Download कर के आप अपना खुद का गाना बिल्कुल फ्री में बना सकते है.
Gana Banane Wala Apps Download
आप भी एक Gana Banane Wala Apps या Song Maker App की तलाश में है तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट Gana Banane Wala Apps की लिस्ट लेकर आये है.
बस आपको अपने मोबाइल में Gana Banane Wala Apps Download करना है और आप उस एप की मदद से आसानी से अपनी पसंद का गाना बना सकते हैं.
Gana बनाने वाला Apps Download List
Playstore पर आपको कई सारी गाना बनाने वाले अप्प्स मिल जाते हे उस में से हम आपके लिए कुछ Best Song Maker Apps को चुन कर लेकर आये हे और सभी एप्प की डाउनलोड लिंक निचे दी गई हे जिसे डाउनलोड कर के आप आसानी से गाना बना सकते हे.
Smule [ Gana Banane Wala Apps Download ]
Smule App अब तक कि Gana Banane Wala Apps में सबसे बढ़िया है इस ऐप्प में आपको लाखो गाने के Background Music मिल जाता है जिससे आप आसानी से अपने गाने को बना सकते हैं.
अपने गाने बना कर आप अपने परिवार, दोस्त, सोशल साइट पर आसानी से शेयर भी कर सकते है आपके गाने में अगर कोई गलती हो गई है तो आप उसे एडिट भी कर सकते है.
इस Gana बनाने वाला Apps को Playstore पर से 100 मिलीयन से भी ज्यादा लोग ने Download किया हुआ है और इस एप्प की रेटिंग 4.0 की है.
Star Maker [Gana बनाने वाला एप्प्स]
यह भी एक शानदार गाना बनाने वाला एप्प्स है इस एप का उपयोग कर के आप अपने Telent को दुनिया के सामने रख सकते है.
Star Maker में आपको गाने का बहुत बड़ा कॉलेक्श मिल जाता है जिसका इस्तेमाल आप गाना बनाने में कर सकतें है बनाये हुए अपने गाने को इस कि कम्युनिटी में शेयर कर के आपको ढेरों लाइक मिलेगी.
आप इस एप में अपने दोस्तों के साथ Duet भी कर सकते है यह है इस ऐप का सबसे बढ़िया फ़ीचर्स.
प्लेस्टोर पर से इस एप को 50 मिलीयन लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और इस एप्प की रेटिंग की बात करे तो 4.3 की सबसे बढ़िया Reting मिली है.
Kakoke [Best Song Maker Apps]
आप भी Star Singer बनाना चाहते है और अपने गाने की प्रैक्टिस करनी है तो यह Gana Maker Apps आपके लिये बेस्ट है.
आपको कई सारे फ़ीचर्स इस एप्प में मिल जाते है जिसमे आप High Quality Sound के साथ Real Studio में गाना गाने का अहसास होता है.
गाने को एडिट कर के उसमे Real Time Sound Effect भी दे सकते है साथ ही में अपने Song को पब्लिश भी कर सकते है.
App को प्लेस्टोर पर से अब-तक 10 Millions से भी ज्यादा Download मील है और 4.2 की Ratings मिली है.
Karaoke [गाना बनाने वाला एप]
Karaoke एक बिलकुल फ्री Gana Maker Apps है जिसमे आप को बहुत सारे गाने की फुल लिस्ट मिल जाती है जिस में से आप अपनी पसंद के गाने को Lyrics के साथ Record कर के अपने Frinds, Family और world के साथ शेयर करने की सुविधा मिल जाती हैं.
अपने गाने में Sond Effects लगा कर उसे भी करने की सुविधा मिल जाती है.
इस App को 4.0 Rating के साथ 50 मिलीयन लोगो ने Download किया है इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि यह किंतना अच्छा Song Maker Apps है.
SingPlay [ Gana Banane Wala Apps]
Sing Play की बात को जाए तो आपको इसमे कोई भी गाने को बना सकते है एडिट कर सकते है और उसमे Lyrics को भी डाल सकते है.
आपको कोई भी गाने के बैकग्राउंड सोंग्स भी इस मे बना कर अपने गाने को अपने Friend, Family और World के साथ शेयर भी कर सकते है.
इस App को Playstore पर से 10 मिलियन से ज्यादा लोगो ने 3.8 की रेटिंग दे कर डाउनलोड किया है उह एक फ्री गाना बनाने वाला एप्प्स है जिसे आप नीचे से फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
The Voice [Song Maker Apps]
आपने देखा हो तो The Voice नाम का Tv Show आता है अब उसी ने अपनी खुद की गाना मेकर एप भी बनाई है जिसमे आपको Wordwide की 100 से भी ज्यादा की Singer Communitie जिसके साथ आप Gana बना कर शेयर कर सकते है.
The Voice में आपको गाने की लंबी लिस्ट मिल जाती है और साथ ही में आप अपने गाने में Sound Effect डाल सकते है अपने Song को दूसरे Singers के साथ duet भी कर सकते है.
प्लेस्टोर पर से इस एप्प को 5 मिलीयन लोगो ने 3.8 की Star Rating के साथ download किया हुआ है.
Song Banane wala Apps इस्तेमाल कैसे करें ?
ज्यादातर सोंग बनाने वाले ऍप्स का उपयोग का तरीका एक ही होता हैं इसीलिए आप नीचे बताए गए स्टेप को किसी भी ऍप्स में फॉलो कर के उसका इस्तेमाल कर सकते है हा एक बात है कि थोड़ा Apps Interface अलग-अलग हो सकता है।
चलिए अब जानते है कि खुद का गाना बनाने वाली ऍप्स का इस्तेमाल कैसे किया जाता है
- स्टेप 1 सबसे पहले ऊपर से आपको जो भी ऐप पसंद आये उसे डाउनलोड करें
- स्टेप 2 यहाँ पर आपको कई सारे गाने के layric और Background Music की लिस्ट मिल जााती है उसे पसन्द करें
- स्टेप 3 अब आप अपने गाने Background music के साथ अपने आवाज में रेेकोर्ड कर के उसे सेव कर सकते हो और अपने टेलेंट को दुनिया के सामने ला सकते है।
तो देखा दोस्तो कितना आसान है इस गाना बनाने वाले ऍप्स को इस्तेमाल कर के अपने टेलेंट को आजमाने का तो आप भी यह कमाल कर सकते है बिना किसी स्टूडियो सेटअप के सिर्फ और सिर्फ अपने मोबाइल से तो जाइये और Gana Banane Wala Apps Download करें
यह भी पढे
Photo Par Song Kaise Lagaye | फोटो पर सोंग कैसे लगाएं
Apne Naam Ka DJ Song Kaise Banaye
निष्कर्ष
आज हमने आपको 6 Gana banane Wala Apps Download [Gana Maker Apps] के बारे मे बताया है जिसे आप इस्तेमाल कर के अपनी पसंद के हिसाब से गाना बना सकते है.
अगर आपको गाना बनाने में कोई भी परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे ऐसी ही जानकारी पाने के लिये हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे धन्यवाद जयहिंद।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें