Play Store Ki ID Kaise Banaye: जब भी हम नया फ़ोन लेते है तो आपके फ़ोन में Play Store की App मौजूद रहती है।
लेकिन हमें उसमे से कोई Game या Application Install करना होता है तो उसके लिए आपको Play Store ID Banani पड़ती है उसके बाद आप कोई भी App या Game को आसानी से Download कर सकते है।
बहुत से लोगो को यहाँ पर नही पता होता है कि Play Store Ki ID Kaise Banti Hai ( Play Store Ki ID Kaise Banate Hain )
अगर आपको भी नही पता है कि Play Store Ki ID Kaise Banaen तो आगे इस पोस्ट में आपको प्लेस्टोर आईडी बनाने की पूरी जानकारी दी गई है Play store id kaise banaye in hindi
Play Store Ki ID Kaise Banaye
Google Playstore ID बनाना बेहद ही आसान है अगर आपको नही पता है कि Phone या Laptop Me Play Store Ki ID Kaise Banai Jaati Hai तो आप इन Steps को Follow करे.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store को Open करें जो कि हर एक Android फ़ोन में पहले से install होता है।
- अब आपके सामने दो Option दिखाई देंगे 'Do You Want To Add Existing Account' या 'Create New One' यानी कि आपके पास एकाउंट है या नया बनाना चाहते है।
- आपके पास एकाउंट है तो आप पहले पर जाए औए अपनी Gmail Id से Login करे नही तो नया Account बनाने के लिए Create New पर क्लिक करें।
- आपके सामने जो Popup दिखाई देगा उसमे से आपको Create Myself पसन्द करना है।
- अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको आपकी Information देनी है।
- सबसे पहले दो बॉक्स में आपको अपना First Name और Last Name देना है।
- उसके बाद Username को देना है आप अपने हिसाब से पसंद कर सकते है। Username चुनने के लिए आप नंबर और सिंबल का भी इस्तेमाल कर सकते है।
Username पसंद करते समय एक बात का जरूर ध्यान रखना है अगर आपके द्वारा दिया गया Username पहले से किसी के पास है तो उसमें आपको That Username Is Taken Try Another लिखा आएगा आपको कुछ दूसरे Suggesion दिए जाएंगे उसमे से चुन सकते है नही तो दूसरा यूजर नाम पसंद करें।
- अब आपको Password देना है जो आपको याद रहे यह Pasword और Username से आप कही पर भी Play Store ID Login कर सकते है।
- Create Password करने के बाद आपको दोबारा वही Pasword को Confirm Password में देना है उसके बाद Next पर Click करे।
- अब आपको अपना Phone Number देना है यह Optional है देना चाहे तो दे सकते है नही तो आप अपनी Date Of Birth को पसंद करे उसके बाद Gender में Male और Female पसंद कर next बटन दबाये
- आपके सामने Google Privacy And Terms का Page खुलेगा जिसमे आपको Scroll कर के नीचे I Agree पर क्लिक करना है।
- अब Play Store Ki ID बन कर तैयार हो गई है अब आपको सीधा प्लेस्टोर पर Login हो जाएंगे आप अपने मनपसंद Apps औए Games को डाउनलोड कर सकते है।
कितना आसान था एक Playstore ki ID banana अपने भी सही से प्रोसेस कर के प्लेस्टोर की आईडी बनाई होगी अगर आपको प्लेस्टोर एकाउंट बनाने में कोई परेशानी होती है तो आप हमें कॉन्टेक्ट कर सकते है।
आपको नहीं पता है की प्लेस्टोर से एप और गेम कैसे डाउनलोड करे तो पको हमने नीचे स्टेप दिए है उसे फॉलो कर सकते है
Play Store से App और Game कैसे Download करें
अगर अपने सही प्लेस्टोर पर आईडी बना ली है तो आपके लिये प्लेस्टोर पर एप और गेम को डाउनलोड करना बिल्कुल आसान है
- प्लेस्टोर को अपने फ़ोन में ओपन करे
- उसके बाद आपके सामने कई सारी Apps और Game की लिस्ट दिखाई देंगी
- उनमे से आपको जो भी Apps या Games पसंद है उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Install का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
- अब आपकी App और Game Download होने लगेगी और यह अपने आप Download होने के बाद आपके फ़ोन में Install हो जाएगी।
यहाँ पर आपको बहुत सारी अलग अलग Apps और Games मिल जाती है जो हमारे काम को और जिंदगी को बहुत ही आसान बनाती है।
यहाँ पर से आप Shopping Apps, Recharge App,Bank Balance Check App, Result Dekhane Wala Apps जैसे कई सारे अलग अलग Apps को Download कर सकते है।
यह भी पढे
Jio Phone में Play Store कैसे चलाये ?
Instagram Par ID Kaise Banaye जानिए हिंदी में
Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare ?
Play Store Ki ID Kaise Banaen
अगर आपको Play store Se ID Kaise Banaen समज में नही आता है तो हमने आपके लिए एक वीडियो बनाया है उसके जरिये भी आप देख सकते है कि Play Store ki ID Kaise Banti Hain
प्ले स्टोर आईडी कैसे बनाई जाती है?
Play Store ID बनाने का प्रोसेस बिल्कुल Simpale है आपको Username और Password को Create करना होता है।
प्लेस्टोर से App और Game कैसे डाउनलोड करें ?
अगर आप की प्लेस्टोर ID Login है तो आपको कुछ नही करना है प्लेस्टोर को खोले App और Game को खोल कर Install बटन पर क्लिक करें।
निष्कर्ष
आज हमने इस पोस्ट में Play store ki ID Kaise Banaen (Play Store Ki ID Kaise Banaye) उसके बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें