Google play Store Se App Download Kaise Kare आसानी से

Google play Store Se App Download Kaise Kare Apk Install In Hindi अगर आपको नही पता है कि अपने मोबाइल में App Download Kaise kare तो आज हम आपको इसीकी पूरी जानकारी देने वाले है।


आपने नया मोबाइल लिया तो जाहिर सी बात है कि आपको App Kaise Install Kare उसके बारे में पता नही होता है।
आज यह पोस्ट अंत तक पढ़ने के बाद आप Mobile में Google play store से Apk Download करना सीख जाएंगे।


स्मार्टफोन अलग-अलग ओरेटिंग सिस्टम पर चलता है जैसे कि Android, ios, java पर चलते है जिसमे सबसे ज्यादा Android Opreting System के फ़ोन ही लोगो के पास होते है।


सभी तरह के मोबाइल में अलग App काम करती है आज हम आपको यहाँ पर Android Mobile Me App Install करना सिखाएंगे।


मोबाइल में आप Google Play Store, Website जैसे कई तरीको से App Download कर के Install कर सकते है पर आज हम अपको यहाँ पर गूगल प्लेस्टोर से ऐप्प इंसटाल करना बताएंगे.


Google play Store Se App Download Kaise Kare Apk Install In Hindi

Google play Store App Download Kaise Kare


गूगल प्लेस्टोर से ऐप्प डाउनलोड करने के लिए आपके फ़ोन में तीन चीजें आवश्यक हो जाती है 


1 internet
2 Gmail Id
3 Google Play Store


यह पोस्ट पढ़ रहे है तो आपके पास Internet तो जरूर होगा दूसरा है Gmail Id उसको आपको बनना होगा अगर आपको Gmail Id बनाना नही आता है तो हमारी यह पोस्ट पढ़ के पहले Gmail Id बना लीजिए।

{Easy Method} Play Store Ki ID Kaise Banaye

अभी तो ज्यादातर Android Smartphone में गूगल प्लेस्टोर पहले से मौजूद होता है


यह सब हो जाने के बाद अब आपका Android Smartphone App Download करने के लिए बिल्कुल तैयार है।
आगे हम जो भी स्टेप आपको बताए उसको फॉलो करते जाए उससे आप अपने ऐप्प कैसे डाउनलोड करे उसके बारे में जानेंगे।

App download kaise kare


सबसे पहले Google Play Store App को ओपन करें जहाँ पर आपको Gmail Id पूछेगा जहाँ पर आपको अपने Gmail Id और Password से Login कर लेना है।

App install kaise kare

उसके बाद आपको नीचे स्क्रीन में दिखाई देता है इस मैसेज दिखाई देगा जिसमे Accept पर क्लिक करे

ऐप्प डाउनलोड कैसे करे


यहाँ पर आपको एक Search Box दिखाई देता है उसमे आप कोई से App भी ऐप्प को Search करे।

App download कैसे करे


आपकी ऐप्प आपके सामने होगी उसे खोले जहाँ पर आपको एक Install का Button मील गया उसे क्लिक करे।

App install कैसे करे


अब आपका ऐप्प अपने फ़ोन में डाउनलोड होने के बाद आटोमेटिक इनस्टॉल हो जाएगा।
अब आप कोई भी ऐप्प जैसे के Whatsapp, Facebook, Paytm, Phone Pe को एक क्लिक में इनस्टॉल कर सकते हैं।

निष्कर्ष


आज हमने सिखा की  Google Play Store Se App Download Kaise Kare अगर आपको यह पसंद आई है तो आप इसे Social Media पर शेएर जरूर करे.


हम हमारी वेबसाइट howtek पर ऐसी ही हेल्पफुल जानकारियां हिंदी भाषा मे देते रहते है जो आपकी समस्या का समाधान करे हमारी वेबसाइट पर दोबारा जरूर आइए धन्यवाद जयहिंद।

Hi I Am Founder Of howtek.org यहाँ पर आपको Android, Mobile Apps, Technology, EarnMoney, How To की जानकारी हिंदी में बताई जाती है

Leave a Comment