Facebook Account Kaise Banaye ? अगर आपको भी नही मालूम है कि Facebook क्या है ? FB Account Kaise Banaye ? तो आज हम आपको इस लेख में मोबाइल से फेसबुक एकाउंट बनाने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपने Facebook का नाम तो सुना ही होगा आज छोटा हो या बडा हरकोई फेसबुक का इस्तेमाल करता ही है पर आपको पता होगा कि फेसबुक का उपयोग करने के लिए सबसे पहले उसपर एक Facebook Account Create करना होता है अगर आपको नही पता कि फेसबुक एकाउंट कैसे बनाऐं तो आप हमारा यह पूरा पोस्ट पढ़े जिसमे हमने How To Create Facebook Account In Hindi की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई गई है.
आज हम यह सीखेंगे
- Facebook क्या है ?
- Facebook Account क्यो जरूरी है ?
- Facebook Account Kaise Banaye?
Facebook क्या है ?
आज के टाइम में फेसबुक एक बहुत ही पॉपुलर Social Media वेबसाइट है जिसे Mark Zukerburg ने बनाया है
फेसबुक पर आप नए दोस्तो को जोड़ सकते है उनके साथ Chat कर सकते है Photo और Video को शेयर कर सकते हैं।
Facebook की Id बनाकर आप दुनिका भर के लोगो से लोगो से कनेक्ट रह सकते है कुल मिलाकर फेसबुक आज हर व्यक्ति के मोबाइल का मुख्य ऐप्प बन गया है
Facebook Account क्यो जरूरी है
अगर आपको अपने Business को बढ़ावा देना है तो आपके पास Facebook id होनी ही चाहिए जिससे आपके business को अधिक लोगो को फ्री में प्रोमोट भी कर सकते है।
आप अपने Bussiness का Facebook Page और Facebook Group बना कर उसमे अपने Business के अनुसार पोस्ट कर के अपने Bussiness और वेबसाइट को नए मुकाम पर ले जा सकते हैं।
Business हो या Website को Paid Pramotion कर के ज्यादा लोगो को जोड़ सकते है ऐसा करके कई लोग फेसबुक से Paid Pramotion कर के बहुत सारे रुपये कमा सकते है।
आपके पास Facebook Account होता है तो Entertainment के साथ आप अपनी Filling, Photo, Video को अपने Friends और दुनिया के साथ शेयर कर के सोशियली कनेक्ट रह सकते हैं।
यह भी पढे
Instagram Par ID Kaise Banaye जानिए हिंदी में
Twitter Account Kaise Banaye Hindi Me
Amazon Par Account Kaise Banaye |अमेज़न पर अकाउंट कैसे बनाये
Facebook Account Kaise Banaye ?
आगे आपको Mobile से Facebook Id Kaise Banaye Step By Step जानकारी दी गई है उसे फॉलो करें।
अपने मोबाइल में कोई भी Browser ओपन करे और उसमे www.facebook.com को ओपन करे।
1 Create New Account पर क्लिक करें।
2 First Name और Surname भर के Next पर क्लिक करे।
3 अपनी Birth Date पसंद कर के Next पर क्लिक करें।
4 अब आपको अपना Phone Number डालना है अगर आप Email इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे ऑप्शन दिया है उसे सेलेक्ट कर के Next करें।
5 Male और Female में से कोई एक पसन्द करे।
6 अब आपको अपना Password लिखना है जो आपको याद रहे ऐसा।
7 अब आप अपने Account को open करने के लिके OK पर क्लिक करे
8 अब आपके मोबाइल फ़ोन में एक Confirmation sms आएगा जिसमे एक लिंक होगी उसे ओपन कर के अपना Facebook Account को Verify करना होगा उसके बाद आपका Facebook Id बन जायेगा।
यह भी पढे
Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare ?
Facebook Se Ladkiyo Ka Number Kaise Nikale?
Facebook Se Apna Mobile Number Kaise Hataye
Facebook Stylish Name List & Generator
निष्कर्ष
अब आपको समझ मे आ गया होगा कि Facebook क्या है ? और Facebook Id Kaise Banaye अगर आपको हमारी Facebook Account Kaise Banaye पोस्ट अच्छी लगी है तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेएर जरूर करे।
आपको Facebook पर Account बनाने में कोई भी परेशानी और दिक्कत आती है तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर पूछे हम आपकी मदद जरूर करेंगे पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद जयहिंद।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें