अगर आप भी जानना चाहते है कि Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye तो आज इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करने वाले है।
Whatsapp आज हर एक के स्मार्टफोन यूजर के पास होता ही है और Whatsapp पर नई-नई Update भी आते रहते है जिसमे नए फीचर्स को लाया जाता है जिसके मदद से Whatsapp यूजर को फायदा हो।
हाल ही के Whatsapp ने एक नया सेक्युरिटी फीचर्स लॉन्च किया है जो है फिंगरप्रिंट लॉक जिससे आपको और भी ज्यादा सेक्युरिटी मिल सके और आपका डेटा कोई भी न देख सके।
फीचर्स तो आ गया बहुत सारे लोगो को Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye उसके बारे में पता ही नही है तो चलिए हम बताते है कि Whatsapp Par Fingerprint Lock Enabale करने के लिए क्या करना है।
Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye
1 आपको अपने Whatsapp को ओपन किजीये और आपको जो ऊपर क्लिक करे उसमे आपको Setting पर जाना है।
2 Setting में जाने के बाद आपको वहाँ पर आपको Account में जाना है और आपको Privacy पर क्लिक करे।
3 Privacy में आपको सबसे नीचे Fingerprint का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपको अपना Fingerprint Scan करना होगा।
4 Fingerprint Scan होते ही आपके सामने तीन ऑप्शन दिए जाएंगे उसमे से किसी एक को चुन कर अपने Fingerprint Lock को Set कर दीजिए।
इस तरह से आप आसानी से अपने Whatsapp Par Fingerprint Lock Laga सकते है और फिंगरप्रिंट लॉक को हटाने के लिए आप यही स्टेप को फॉलो करे और Enable की जगह Disable को सेलेक्ट करे।
अब आपको समज में आ गया होगा कि Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye अगर आपके कोई सवाल या सुजाव है तो हमे जरूर बताएं
आपको अगर ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी चाहिए तो हमारे वेबसाइट को रैगुलर विजिट करे हम howtek पर ऐसी ही जानकारी शेयर करते हैं।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें