Jio Phone Me Youtube Video Download Kaise Kare अगर आप भी अपने जिओ फ़ोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है.
जिओ फ़ोन एक सस्ता 4G फ़ोन है जो आजकल हर किसी के पास होता है जिसमे आपको महज 1500 रूपए में 4G के ज्यादातर फीचर्स इस्तेमाल कर सकते है जो स्मार्टफोन के मुकाबले काफी सस्ता है.
इस फ़ोन में पहले से ही यूट्यूब की ऐप्प मौजूद होती है जिसमे आपको सभी तरह के वीडियो के मजे ले सकते है पर जब बात जिओ फ़ोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने की आती है तब आप उसमे ऑफलाइन वीडियो कर सकते है पर अपने SD Card में सेव नही कर सकते है.
अगर आप इस समस्या का समाधान चाहते है तो हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़े जिसे पढ़ने के बाद आप अपने जिओ फ़ोन के SD Card में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना सीख जाएंगे।
Jio Phone Me Youtube Video Download Kaise Kare
अगर आपको Jio Phone Me Youtube Video Download करना है तो आपको अपने ब्राउज़र का उपयोग करना होगा जिसे हम ने आगे स्टेप बाय स्टेप बताया है
स्टेप 1 > जिओ फ़ोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिये आपके फ़ोन का डेटा कनेक्शन ऑन करें।
स्टेप 2 > फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन करे और उसमे यूट्यूब को ओपन करे।
स्टेप 3 > जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना है उसे ओपन करे।
स्टेप 4 > अब आपको जो ऊपर वीडियो का Url दिखाई देगा उसमे कुछ चेंज करना होगा।
स्टेप 5 > जो url है उसमे m. की जगह पर ss लिख कर ओके कर देना है आपके सामने एक नई वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
स्टेप 6 > इस वेबसाइट में आपको जो भी क्वॉलिटी में वीडियो डाउनलोड करना है उसे पसन्द कर के डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर दे।
अब आपके Jio Phone से SD Card में Youtube Video Download होने लग जायेगा जिसे आप जब कभी भी मन हो तब देख सकते हैं।
यह भी पढे
Jio Phone Me Video Call Kaise Kare
Jio Phone Me Hotspot Kaise Chalaye
Jio Phone में Photo कैसे बनाये
Jio Phone में Movie कैसे Download करें ? जानिये आसान तरीका
निष्कर्ष
आज हमने आपको बताया कि Jio Phone Me Youtube Video Download Kaise Kare हमे आशा है कि यह पोस्ट आपको काफी हेल्पफुल होगी
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही है तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेएर जरूर करे हमारी वेबसाइट पर आने के लिके धन्यवाद जयहिंद।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें