Fastag Recharge Kaise Kare ? आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है कि fastag क्या है? और Fastag recharge कैसे करें? अगर आपको भी नही पता तो आप हमारे साथ आगे बने रहे दोस्तो बहुत से लोगो को नही पता होता है कि फास्टैग रिचार्ज कैसे करते हैं तो उसको हम बता दे कि Fastag का रिचार्ज करना बहुत ही आसान है.
आज हम आपको Fastag के बारे में ही विस्तार से बताएंगे कि Fastag Kya Hai तथा Fastag Me Recharge Kaise Kare इसी के साथ-साथ हम आपको Paytm Se Fastag Recharge Kaise Kare तथा Hdfc Fastag Recharge Kaise Kare इसके बारे में भी बताएंगे ताकि आपके पास कोई भी बैंक का Fastag हो आप आसानी से रिचार्ज कर सके
FASTag Recharge Kaise Kare
अगर आप अपने फास्टैग को रिचार्ज करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपको कौन सा फास्टैग रिचार्ज करना है क्योंकि फास्टैग भी अलग-अलग कंपनियों के होते हैं। इसके अतिरिक्त Fastag को रिचार्ज करने के माध्यम भी अलग-अलग होते हैं,
इसीलिए हम आपको एक एक करके बताएंगे कि HDFC Fastag Recharge Kaise Kare तथा SBI Fastag Recharge Kaise Kare इसी के साथ साथ हम आपको अब Paytm Fastag Recharge Kaise Kare तथा Phonepe Se Fastag Recharge Kaise Kare इसके बारे में भी बताएंगे।
ICICI Fastag Ka Recharge कैसे करें?
अगर आप ICICI Fastag का रिचार्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास इसी बैंक का फास्टैग होना चाहिए। आईसीआईसीआई फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए आपको आईसीआईसीआई फास्टैग की Official Website पर जाना होगा और वहां पर आपको अपने fastag Account की Id और Password डालकर login कर लेना हैं।
अब आपको Home Page पर ही fastag Recharge का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने रिचार्ज का विकल्प आ जाएगा। इस पर क्लिक करने के पश्चात आप जितने भी Amount का Recharge करना चाहते हैं उतने अमाउंट का रिचार्ज कर सकते हैं।
HDFC Fastag Recharge कैसे करें?
बैंक के पास एचडीएफसी फास्टैग है तो आप इसमें भी बड़ी आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं इसके लिए आपको HDFC Fastag की official website पर log in करना होगा। हम आपको बता दें कि आप अपने HDFC Fastag की कस्टमर आईडी और पासवर्ड से आसानी से वेबसाइट पर लॉगिन कर पाएंगें।
login करने के पश्चात आपको home page पर ही recharge का विकल्प मिल जाएगा। आपको यहां पर रिचार्ज के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं। उसके पश्चात आपको यहां पर वह amount डालना है जितना कि आपको रिचार्ज करना है और फिर proceed के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
अब आपके सामने payment option खुल कर आ जाएंगे आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
SBI Fastag Recharge कैसे करें?
जिस प्रकार आपने दूसरे बैंको के फास्टैग का रिचार्ज किया हैं, उसी प्रकार एसबीआई बैंक के Fastag का रिचार्ज भी होगा सबसे पहले आपको SBI Fastag की Official Website पर जाना होगा और फिर वहां पर आपको अपनी Id और Password डालकर Log In करना हैं।
इस Website पर Login कर लेते हैं तो उसके पश्चात आपके सामने Home Page खुल जाएगा और होम पेज पर ही आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे उन में ही आपको SBI Fastag Recharge का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है और रिचार्ज की राशि डालनी है फिर Proceed के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
अब आपके सामने Payment के Option खुलकर आ जाएंगे जैसे कि आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से अपना SBI Fastag Recharge कर सकते हैं।
Paytm Fastag Recharge Kaise Kare
अगर आपको पेटीएम फास्टैग का रिचार्ज करना हैं, तो आप पेटीएम एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से Paytm Fastag Recharge कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में Paytm Application को ओपन करना होगा जैसी आप Paytm Application ओपन करेंगें, तो जब आप रिचार्ज के ऑप्शन में जाएंगे तो वहां पर आपको Fastag Recharge का Option दिख जाएगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो वहां पर आपको अपने फास्टैग की आईडी डालनी होगी या फिर आप यहां पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी डाल सकते हैं, जैसे ही आप फास्टैग की जानकारी देंगे तो फिर आपके सामने रिचार्ज की राशि का विकल्प आ जाएगा। जब आप यहां पर रिचार्ज की राशि डालेंगे और Proceed करेंगे, तो उस समय आपके सामने Payment Option आ जाएंगे,
अगर आपका Bank Account आपके Paytm Account के साथ Link हैं, तो फिर तो आप बैंक अकाउंट के माध्यम से सीधा रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आपके Paytm Wallet में पैसे पड़े हुए हैं तो आप उन पैसों से भी Paytm Fastag Recharge कर सकते हैं।
PhonePe Se Fastag Recharge Kaise Kare
जानिए : PhonePe Se Recharge Kaise Kare ? [Airtel, Idea, Vodafone, Jio Recharge]
अगर आप अपने Fastag को फोन पर से रिचार्ज करना चाहते हैं। हम आपको बता दें कि यह करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने मोबाइल में PhonePe की Application को ओपन करना होगा।
जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं जो जहां पर आपको Mobile Recharge का विकल्प दिखेगा उसी के साथ में आपको Fastag Recharge का विकल्प भी दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।
आपको यहाँ पर आपको जिस भी Fastag का रिचार्ज का है उस पर क्लिक कर प्रोसीड करना है, अब आपके सामने रिचार्ज की राशि का विकल्प खुलकर आएगा आपको वहां पर Recharge Amount डालना होगा और फिर से Proceed करना होगा।
अब आपके सामने Payment Option खुल कर आ जाएंगे अगर आपके PhonePe Wallet में पैसे पड़े हुए हैं तो आप उनसे भी ही रिचार्ज कर सकते हैं इसके अतिरिक्त अगर आपका बैंक अकाउंट इस एप्लीकेशन के साथ लिंक हैं, तो आप उस के माध्यम से भी रिचार्ज कर सकते हैं।
कई बार तो आपको इस एप्लीकेशन से रिचार्ज करने पर कई तरह के Cashback भी मिलते हैं जिनसे आपको काफी फायदा मिलता हैं।
Fastag Kya Hai ( फास्टैग क्या है? )
Fastag एक ऐसी Technology हैं जोकि सन 2014 में National Highways Authority of India के द्वारा तैयार की गई थी। इस टेक्नोलॉजी को इलेक्ट्रॉनिक टोल कनेक्शन ( Electronic Toll Connection ) भी कहा जाता है
इस टेक्नोलॉजी को लोगों का समय बचाने और पैसे की बर्बादी कम करने के लिए तैयार किया गया हैं। Fastag एक ऐसी Technology है जिसमें आपको सबसे पहले अपना Account खुलवाना पड़ता है और फिर इसमें मोबाइल फोन की तरह ही रिचार्ज करना होता हैं। फास्टैग के वॉलेट में आप ₹100 से लेकर ₹100000 तक की राशि जमा कर सकते हैं।
जब आप Fastag को खरीदते हैं तो फिर आपको एक Chip वाला Card दिया जाता है जिसे कि आपको अपनी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाना होता है इसके पश्चात आप जब भी टोल प्लाजा जिसे नाका भी कहा जाता हैं।
आप वहां से जब भी निकलते हैं तो आपको वहां लाइन में नहीं लगना होता है और ना ही पैसे देने होते आपकी गाड़ी की Windscreen पर लगे Fastag के माध्यम से खुद ही Wallet से पैसे कट जाते हैं लेकिन आपको इसमें निरंतर रिचार्ज करवाना होता है अगर आपके Fastag Wallet में पैसे पड़े हैं तो तभी आपके Fastag Accounts से वह पैसे Toll Plaza को प्राप्त होंगें.
Fastag Bank List
1 Airtel Payments Bank
2 Allahabad Bank
3 AU Small Finance Bank
4 Axis Bank Ltd
5 Bank of Baroda
6 Bank of Maharashtra
7 Canara Bank
8 Central Bank of India
9 City Union Bank Ltd
10 Equitas Small Finance Bank
11 Federal Bank
12 FINO Payments Bank
13 HDFC Bank
14 ICICI Bank
15 IDBI Bank
16 IDFC First Bank
17 IndusInd Bank
18 Jammu and Kashmir Bank
19 Karur Vysya Bank
20 Kotak Mahindra Bank
21 Nagpur Nagarik Sahakari Bank
22 PAYTM Bank
23 Punjab Maharashtra & Co-operative Bank
24 Punjab National Bank
25 Saraswat Bank
26 South Indian Bank
27 State Bank of India
28 Syndicate Bank
29 Thrissur District Cooperative Bank (Kerala Bank)
30 Union Bank of India
31 Yes Bank Ltd
फास्टैग कार्ड कैसे काम करता है?
अगर हम बात करें कि फास्टैग कैसे करें करता हैं तो हम आपको बता दें कि इसमें एक चिप लगी हुई होती है और यह चीज Radio Frequency Identification Method के ऊपर कार्य करती हैं
जब कोई भी गाड़ी Toll Plaza के अंदर से गुजरती है और उस पर यदि Fastag लगा हुआ है तो Toll Plaza पर लगे हुए Sensor अपने आप ही Fastag के संपर्क में आ जाते हैं और फिर आपके पास तक Wallet से पैसे कट जाते हैं जब भी आपके Fastag से पैसे कटते हैं तो तुरंत ही आपको Toll Plaza की तरफ से मैसेज प्राप्त हो जाता है जिसमें यह लिखा होता है कि आपके खाते में से कितने पैसे कटे हैं।
फास्टैग क्यों जरूरी हैं?
यदि आपकी गाड़ी की number plate सफेद रंग की है तो फिर हाइवे पर toll plaza से गुजरने के लिए आपके पास FASTag होना जरूरी है, यदि ऐसा नहीं है तो toll plaza से गुजरने पर आपको दोगुना भुगतान करना होगा. वैसे तो अभी FASTag की अनिवार्यता से दोपहिया वाहनों को दूर रखा गया हैं।
फास्टैग लगाने के क्या फायदे हैं?
सभी गाड़ी चालकों के पास fastag होना बहुत जरूरी हैं, क्योंकि fastag के माध्यम से लोगों को अनेकों फायदे होते हैं जैसे कि :
समय की बचत होती हैं
अगर आपने अपनी गाड़ी के आगे fastag लगाया हुआ है तो फास्टैग लगाने से आपको लंबी लाइन में नहीं लगना होगा, क्योंकि जिन लोगों के पास फास्टैग होते हैं तो उन लोगों को टोल प्लाजा पर रुकने की व्यवस्था नहीं होती क्योंकि fastag में एक चिप लगी होती है और टोल प्लाजा पर उचित के माध्यम से अपने आप ही पेमेंट हो जाती हैं।
इसीलिए आप के समय की बहुत ज्यादा बचत होती है 2014 से पहले लोगों को 2 से 3 घंटे का समय लाइन में खड़े हुए लग जाता था।
पैसे की बचत होती है
अगर आपकी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर फास्टैग लगा हुआ हैं, तो फास्टैग लगे होने की वजह से जब आपको टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं होती तो उसी के कारण आपकी गाड़ी के तेल की भी बचत होती है और अगर आपकी गाड़ी के तेल की बचत हो रही हैं, तो उसकी वजह से आपके पैसे भी बचे रहेंगे इसीलिए आपको फास्टैग की सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।
प्रदूषण से छुटकारा मिलेगा
जिन लोगों के पास अपनी गाड़ियां है तो वह लोग यदि अपनी गाड़ी के ऊपर फास्टैग लगा लेते हैं, तो फास्टैग लगाने से उन्हें लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और यदि गाड़ियां ज्यादा समय तक लंबी लाइन में खड़ी रहती है तो उसकी वजह से वातावरण काफी प्रदूषित भी होता हैं, क्योंकि ज्यादातर सभी अपनी गाड़ियों को स्टार्ट ही रखते हैं।
इसीलिए प्रदूषण भी काफी ज्यादा फैलता है फास्टैग की मदद से अब हमें प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी और हमारा वातावरण बिल्कुल स्वच्छ रहेगा।
भ्रष्टाचार कम हो जाएगा
2014 से पहले टोल प्लाजा के बहुत से भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आते थे जिनमें यह उठाता की टोल प्लाजा पर जितने भी पैसे एकत्रित होते थे तो वहां पर काम कर रहे कर्मचारी उस पैसे का इस्तेमाल अपने निजी जीवन में भी करते थे जिसकी वजह से कई घरों के मामले भी सामने आते थें।
ईसीलिए सरकार ने फास्टैग की सर्विस को लांच किया ताकि टोल प्लाजा पर काम कर रहे हैं कोई भी व्यक्ति पैसे का गलत फायदा ना उठा सकें।
टोल प्लाजा लूटपाट से बचा रहेगा
आपको पता ही होगा कि जब भी किसी प्रकार के कोई दंगे होते हैं तो उन दंगों में सबसे पहले टोल प्लाजा को ही शिकार बनाया जाता है और टोल प्लाजा को बंद कर दिया जाता हैं। इसके अतिरिक्त टोल प्लाजा पर जितने पैसे होते हैं वह भी लूट लिए जाते हैं लेकिन सब सिस्टम ऑनलाइन होने की वजह से टोल प्लाजा लूट का शिकार भी नहीं होगा। आपको पता होना चाहिए कि टोल प्लाजा के माध्यम से आने वाले पैसे से देश के विकास के कई काम किए जाते हैं।
कैशबैक मिलता है
आपको पता होना चाहिए कि अगर आप फास्टैग पर जब आप रिचार्ज करते हैं तो कई बार आपको cashback offers भी मिलते हैं वह ऐसे होते हैं जैसे कि मान लीजिए कि आप यदि अपने फास्टैग में ₹1000 का रिचार्ज करते हैं, तो आपको ₹200 का कैशबैक मिलता है मतलब कि ₹200 की राशि आपके बैंक खाते में वापस आ जाती है इस प्रकार आपको काफी फायदा होता हैं।
निष्कर्ष
आप अपने फास्टैग को किस तरीके से रिचार्ज कर सकते हैं और आपको फास्टैग के क्या फायदे हैं इनके बारे में हमने आपको विस्तार से बताया हैं।
इसके अतिरिक्त आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि Fastag Kya Hai तथा Fastag Me Recharge Kaise Kare इसी के साथ-साथ हमने आज Fastag Recharge Kaise Kare तथा Paytm Fastag Recharge Kaise Kare इसके बारे में भी जान लिया हैं। अब यदि आपको हमसे Fastag Ka Recharge Kaise Kare कें बारे में कोई भी सवाल पूछना हों, तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करें। धन्यवाद
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें