Jio Caller Tune Kaise Set Kare : आप भी म्यूजिक को बहुत ज्यादा पसंद करते हो तो आप के मन में भी गाना सुनते वक्त ये जरूर हुआ होगा कि क्या हम इस गाने को अपने Caller Tune Set कर सकते है। अगर आपके भी जिओ के कस्टमर है तो आप अपने फोन पर Free me jio caller tune set कर सकते है।
आप एक Jio Sim का उपयोग करते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है आज हम आपको Jio Me Caller Tune Kaise Set Kare वही बताने वाले हैं
जो लोग Airtel, Idea, Vodafone या किसी और कि सिम यूज़ करते है उसको जब अपने नंबर पर Caller Tune सेट करनी हो तो उसको महिने के हिसाब से चार्ज करते है जब कि Jio Sim Users के लिके Jio ने ये सुविधा फ्री में ही दे रखी है और जिसका लोग फायदा भी उठा रहे है।
बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिसे नही पता होता की Jio Me Caller Tune Kaise Set Kare जिसके लिये ही हमने यह पोस्ट को लिखा है आपको जरूर पसंद आएगी।
Jio Me Caller Tune Kaise Set Kare

यहा पर हम आपको jio me caller tune kaise set kare उसके बारे मे बताएंगे उसके पहले अगर आपके फोन मे जिओ सावन एप नहीं है तो उसे इंस्टॉल करना होगा आगे आपको स्टेप बताए है उसे फॉलो करे
1 आपको आपने फ़ोन में Jio Saavan App को Install करना है आपको प्लेस्टोर पर मिल जाएगी या यहाँ से भी जा सकते है।

2 Jio Saavan App को ओपन करने के बाद अगर आपका Jio Number Add नही है तो उसे डालना होगा इसके लिए आको ऊपर तीन लाइन दिख रही हैं वहाँ पर क्लिक करना है।
3 अब आपको सबसे नीचे जो सेटिंग का ऑप्शन दिख रहा है वहाँ पर जाना है उसके बाद आपको एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करना है


4 आपको जहा पर फ़ोन नंबर दिख रहा है वहाँ पर आपका Jio का नंबर डालकर सेव कर देना है

Jio Caller Tune Kaise Set Kare
1 आपको Jio Saavan App में आ जाना है और आपको जो भी गाना पसंद हो उसे चला लीजिये चालू होने के बाद आपको ऊपर JioTune का button दिखायेगा उस पर क्लिक कर दीजिए

2 अब आके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी उसमे आप आपानी Jio Tune को सुन भी सकते हो कि फ़ोन पर किसे बजेगी नही तो आप को जो Set Jio tune लिखा है उस पर क्लिक करे आपके फ़ोन में वही Jio Tune Set हो जाएगी।

Jio Caller Tune Kaise Set Kare SMS Se
आप sms के जरिए भी अपने jio caller tune set कर सकते है उसके लिए आपको अपने पजोने से एक massage भेजना होता है जिससे आप आसानी से अपने फोन मे जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते है
- अपने फोन मे मैसेज बॉक्स को ओपन करे और उसमे JT टाइप कर के 56789 पर भेज देना है
- उसकें बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी जिसमे आपको कुछ option दिया जाएगा (Bollywood, Regional, Singer)
- अब आपको जो भी पसंद हो उसे सिलेक्ट कर उसे सेन्ड करे
- आपके सामने 10 hits song की list आ जाएगी जिसमे से आपको पसंद हो उसे सिलेक्ट कर के मैसेज सेन्ड करे
अब आपकी jio caller tune सेट हो जाएगी आपको एक conformation massage भेज दिया जाएगा की आपकी जिओ कॉलर ट्यून सेट हो गई है
दोस्तो आज हमने सिखा की Jio Caller Tune Kaise Set Kare अगर आपको और भी इसी तरह की पोस्ट चाहिए तो आप हमारे वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करे आपको Jio caller Tune Set करने में कोई परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जरूर जवाब देंगे धन्यवाद जयहिन्द।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें