App Par Password Kaise Lagaye अगर आप भी नही चाहते कि आपके मोबाइल पर कोई भी आपकी इजाजत के बिना आपके पर्सनल डेटा को देखे तो यह पोस्ट में हम यही बताने वाले हैं।
कई बार क्या होता है कि जब हमारे दोस्त, रिस्तेदार या फेमिली में से किसी के भी पास हमारा फ़ोन चला जाता है तो हमे हमारे पर्सनल App जैसे कि Whatsapp, Facebook, Instagram के chats की चिंता होती है कि कही कोई पढ़ न ले।
हम हमारी कुछ चीजें जो हम अपने मोबाइल में स्टोर कर के रखते हैं उसे हम किसी से भी शेएर करना नही चाहते इसीलिए हम अपने मोबाइल में lock लगाकर रखते है पर ये काफी नही होता है।
आपको इसके लिए आपको App Par Password Lagana होगा ताकि कोई अगर आपके फ़ोन के लॉक को खोल भी ले तो वो आपके पर्सनल App और उसमे रहे डेटा को न खोल सके।
अगर आप एक Android Phone इस्तेमाल करते है तो ये बिल्कुल ही आसान है आपको प्लेस्टोर पर को सारी App Lock की App मिल जायेगी जिसकी मदद से आप यह काम आसानी से एक चुटकी में कर सकते है
हम यह पर एक बहुत ही पॉपुलर App के बारे में बात करने वाले है जिसका उपयोग बहुत सारे लोग कर रहे है। उस App का नाम है App Lock इसे आपको Playstore पर से इंस्टॉल करना होगा या फिर यहाँ से भी इंस्टॉल कर सकते है।
इस App lock की बात करे तो ये सिर्फ 7 MB की App है इसको 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने इंस्टॉल किया है और इस App Lock Apps को उनके यूज़र्स के द्वारा 4.4 की रेटिंग भी दी गई है।
App Par Password Kaise Lagaye
1 सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में App Lock को Install करना होगा जो आप को प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जाएगी नही तो यहाँ से भी Install कर सकते हैं।
2 App को खोलने के बाद आपको Petarn Lock डालना होगा और उसी को Confirm भी करना होगा आप कोई भी Petarn Lock अपने हिसाब से डाल दीजिये जो आपको याद रह सके।
3 अब आपके सामने आपके फ़ोन की सभी App दिखाई देगी उसमे से आपको जिस भी App Par Password lagana है उस पर click करे
4 अगर आपका फ़ोन Android 5.0 से ऊपर का होगा तो आपको इस app को परमिशन देनी होगी जो आपको परमिशन का बटन दिख रहा है उसे दबाने पर आपके App Par Password Lag Jayega
इस App Lock की मदद से आप अपने फोन में मौजूद किसी भी App Par Password Laga सकते है और अपने पर्सनल डेटा और Apps को आसानी से दूसरों से प्रोटेक्ट कर सकते है।
दोस्तो आज हमने आपको App Par Password Kaise Lagaye उसके बारे में जानकारी दी वो आपको कितनी हेल्पफुल रही उसको हमे कमेंट में जरूर बताना अगर कोई सवाल हो या आपको कोई दिक्कत आति है तो आप हमें उसके बारे में भी पूछ सकते है हम आपकी सेवा में हाजिर है धन्यवाद जयहिन्द।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें